IPL 2025 Final: टॉस के बाद रवि शास्त्री की ‘नशीली’ गलती, देखें Video आएगा मजा

IPL 2025 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस के वक्त प्रेजेंटर रवि शास्त्री ने बड़ी गलती कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. टॉस के बाद शास्त्री ने अपने साइन-ऑफ के समय कह दिया कि पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. हालांकि श्रेयस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

By AmleshNandan Sinha | June 3, 2025 10:53 PM
an image

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल पूरी तरह फिट हैं, जबकि आरसीबी ने भी क्वालिफायर-1 वाली टीम को ही बरकरार रखा. दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहती थीं, लेकिन पंजाब किंग्स ने यह मौका हासिल किया. इस फाइनल में दोनों टीमें अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में हैं. जो भी टीम जीतेगी, वह इतिहास रच देगी. टॉस के दौरान रवि शास्त्री से बड़ी गलती हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

रवि शास्त्री की टॉस के दौरान गलती

टॉस के दौरान प्रेजेंटर रवि शास्त्री से एक बड़ी चूक हो गई. दोनों कप्तानों से बातचीत करने के बाद, अपने साइन-ऑफ के दौरान शास्त्री ने गलती से कहा, ‘पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.’ लेकिन तुरंत अपनी भूल को सुधारते हुए उन्होंने माफी मांगी और कहा, ‘मैं माफी चाहता हूं, पंजाब किंग्स पहले गेंदबाजी करेगी.’ यह गलती कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोग रवि शास्त्री को पहले की ही तरह ट्रोल करने लगे.

सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मजे

रवि शास्त्री की इस गलती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने इसे जमकर शेयर किया. कुछ क्रिकेट प्रशंसकों ने इसे शास्त्री का अनोखा अंदाज बताकर उनकी तारीफ की, तो कुछ ने मजेदार कमेंट्स के साथ उनकी आलोचना भी की. एक यूजर ने लिखा, ‘रवि शास्त्री का यह अंदाज हमें हमेशा हंसाता है, लेकिन फाइनल जैसे बड़े मंच पर ऐसी गलती!’ वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, ‘शास्त्री जी, थोड़ा ध्यान रखिए, यह फाइनल है!’ इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी.

दोनों टीमों का खिताबी सपना

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ही टीमें अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में हैं. पिछले 17 सालों में दोनों टीमों ने कई बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन कभी ट्रॉफी नहीं जीत सकीं. इस बार फाइनल में पहुंचकर दोनों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. इस सीजन में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अब यह देखना रोमांचक होगा कि कौन सी टीम पहली बार आईपीएल चैंपियन बनती है.

श्रेयस अय्यर ने शेयर किया मजेदार वाकया

मैच से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक मजेदार वाकया शेयर किया. उन्होंने बताया कि उन्हें ‘सरपंच साहब’ कहकर बुलाया गया, लेकिन उन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं था. अय्यर ने हंसते हुए कहा, ‘पंजाब की गलियों में एक बार कुछ लोग मुझे ‘सरपंच साहब’ कहकर बुलाने लगे. मैं हैरान था कि यह क्या है! बाद में पता चला कि यह एक मजेदार स्थानीय अंदाज था.’ इस वाकये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें…

IPL 2025 Final: इस टीम की जीत पर लगा 6 करोड़ का सट्टा, कनेडियन रैपर ने खेला बड़ा दांव

IPL इतिहास का एकमात्र खिलाड़ी, फाइनल हारकर जीता POTM, RCB का खास चाहता ये टीम बने 2025 चैंपियन?

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version