IPL 2025 फाइनल में भी बरस सकता है पानी! अगर रद्द हुआ मैच तो कौन बनेगा चैंपियन?

IPL 2025 Final RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का फाइनल आज 3 जून को अहमदाबाद में RCB और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. हालांकि बारिश की आशंका इस बड़े मुकाबले में भी खलल डाल सकती है. इससे पहले क्वालीफायर-2 में भी बारिश ने टॉस के बाद करीब सवा दो घंटे की देरी करवाई थी. ऐसे में फाइनल में भी बारिश हुई तो कौन बन सकता है चैंपियन?

By Anant Narayan Shukla | June 3, 2025 10:08 AM
an image

IPL 2025 Final RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 के फाइनल का महामुकाबला आज मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. हालांकि, इस बहुप्रतीक्षित फाइनल पर मौसम का साया मंडरा रहा है और बारिश एक बार फिर मैच में बाधा डाल सकती है. बारिश की संभावनाओं पर बल इसलिए भी दिया जा रहा है क्योंकि इसी मैदान पर 1 दिन पहले आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में खेला गया, लेकिन टॉस के तुरंत बाद हुई बारिश ने खलल डाली और मुकाबला रात 9:45 बजे शुरू हो सका. चूंकि इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं था, इसलिए फैंस की चिंता बढ़ गई थी. ऐसे में अगर फाइनल मुकाबले में भी ऐसा हुआ, तो क्या होगा?

अहमदाबाद में बारिश के आसार, फैंस की धड़कनें तेज

मंगलवार को दिन के समय शहर में हल्की बारिश के आसार हैं. शाम तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम पूर्वानुमान वेबसाइट AccuWeather के अनुसार, शाम में 5-6 बजे के बीच करीब एक घंटे तक बारिश हो सकती है, जिससे मैच की योजना प्रभावित हो सकती है. हालांकि बाद में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन अहमदाबाद का मौसम कब करवट ले ले, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है, क्योंकि क्वालीफायर-2 में बारिश की आशंका दूसरे हाफ में थी लेकिन बारिश ने पहले ही पारी में खलल डाल दिया था. 

अगर आज का फाइनल नहीं हो पाया तो?

अगर बारिश की वजह से आज का फाइनल मुकाबला पूरा नहीं हो पाता, तो फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है. IPL के नॉकआउट मैचों की तरह इस फाइनल में भी 120 मिनट का अतिरिक्त समय तय किया गया है ताकि बारिश की स्थिति में खेल को पूरा कराने की कोशिश की जा सके. इसके अलावा IPL 2025 फाइनल के लिए रिजर्व डे भी निर्धारित किया है. यानी अगर 3 जून को मैच नहीं हो पाता तो इसे 4 जून (बुधवार) को फिर से आयोजित किया जाएगा. ऐसा ही कुछ IPL 2023 के फाइनल में भी देखा गया था, जब मुकाबला रिजर्व डे पर खेला गया था. वह मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को डीएलएस मेथड से 5 विकेट से शिक्सत देकर पांचवीं बार ट्रॉफी जीती थी. 

रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ फाइनल तो किसे मिलेगी ट्रॉफी?

अब बड़ा सवाल है कि अगर दुर्भाग्यवश 4 जून को भी बारिश के चलते मैच नहीं खेला जा सका और कोई नतीजा नहीं निकला, तो फिर विजेता कौन बनेगा? ऐसे में लीग स्टेज में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. इस स्थिति में पंजाब किंग्स को ट्रॉफी दी जाएगी, क्योंकि उन्होंने RCB के बराबर 19 अंक हासिल किए थे लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते पहले स्थान पर रहे. वहीं, बेंगलुरु की टीम दूसरे नंबर पर रही थी.

साथियों ने लूट लिए सारे बैट, अर्जुन तेंदुलकर से झुककर मिले, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से ऐसे हुए विदा, देखें वीडियो

‘अगर विराट को नहीं निकाला…’ योगराज सिंह ने PBKS को दी सलाह, अगर फाइनल जीतना है तो ये करो

IPL 2025 Final RCB vs PBKS: फाइनल में कैसी रहेगी पिच? क्या बारिश करेगी खेल? दोनों टीमों का ओवरऑल-सीजन हेड-टू-हेड और संभावित प्लेइंग इलेवन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version