खिलाड़ी न होकर भी मैच खेल रहे थे डिविलियर्स, स्टोइनिस के विकेट पर विराट के साथ ऐसे मनाया जश्न, वीडियो
IPL 2025 Final Virat Kohli and AB de Villiers: आईपीएल 2025 फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 43 रन बनाए, जबकि किंग्स की ओर से शशांक सिंह की नाबाद 61 रन की पारी बेकार चली गई. इस ऐतिहासिक जीत के दौरान स्टोइनिस के विकेट पर विराट और एबी डिविलियर्स का साथ में जश्न मनाना भी कई लम्हों में से एक रहा.
By Anant Narayan Shukla | June 4, 2025 10:26 AM
IPL 2025 Final Virat Kohli and AB de Villiers: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18 साल के लंबे इंतज़ार को खत्म करते हुए पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली.मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 190/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें विराट कोहली ने 43 रन की सर्वाधिक पारी खेली. पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह (3/40) और काइल जैमीसन (3/48) ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जबकि युजवेंद्र चहल ने भी 4 ओवर में 1/37 के आंकड़े दर्ज किए. जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 184/7 ही बना सकी. इंग्लिस ने 39 रन बनाए और शशांक सिंह 61 रन पर नाबाद रहे, लेकिन जीत से चूक गए. इस ऐतिहासिक जीत के दौरान एक भावुक पल तब देखने को मिला जब विराट कोहली और एबी डिविलियर्स, स्टोइनिस का विकेट गिरने के बाद एक साथ जश्न मनाते नजर आए यह नजारा आरसीबी फैंस को भावुक कर गया.
पंजाब की बल्लेबाजी और मैच की दूसरी पारी का 17वां ओवर भुवनेश्वर कुमार लेकर आए. आखिरी 3 ओवर में 36 रन की जरूरत थी और बैटिंग क्रीज पर नेहाल वढेरा थे. वे पहली गेंद पर बीट हुए और दूसरी गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर आए. उन्होंने आते ही पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और मैच का रुख बदल गया. लेकिन अगली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद पर स्टोइनिस ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन किनारा लगकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन पर गई जहां यश दयाल ने कैच लपक लिया. आउट होने के बाद निराश स्टोइनिस ने बल्ला जमीन पर पटका, जबकि आरसीबी खेमे में जश्न और कोहली के चेहरे पर शांत संतोष दिखा.
इसी मौके पर जब जीत करीब थी, तो एबी डिविलियर्स बिल्कुल मैदान पर आ गए और बाउंड्री लाइन के करीब खड़े हो गए. जैसे ही विकेट गिरा विराट कोहली ने डिविलियर्स की ओर इशारा किया और दोनों ने जीत नजदीक देखकर जश्न मनाया. देखिए वीडियो-
आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने मैच विनिंग स्पेल फेंका और 4 ओवर में 17 रन देकर 2 अहम विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने. इससे पहले तीन बार फाइनल हारने वाली आरसीबी ने आखिरकार खिताबी सूखे को खत्म कर इतिहास रच दिया. दूसरी ओर, पंजाब के लिए यह दूसरा और 2014 के बाद पहला फाइनल था, जो एक बार फिर उनके लिए दिल तोड़ने वाला साबित हुआ. जीत के बाद विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू थे. 18 साल से लगातार एक ही टीम के लिए अपना सर्वस्व लगाने के बाद आखिरकार ट्रॉफी को चूमने का मौका मिला.