IPL 2025 GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पंजाब पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करने का प्रयास करेगा, क्योंकि गुजरात के पास बल्लेबाजों का एक बड़ा बेड़ा है. श्रेयस अय्यर अपनी नई फ्रेंचाइजी की कप्तानी के लिए बेताब हैं और वह जीत के साथ शुरुआत के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. गिल एक बार फिर गुजरात को प्लेऑफ की दौड़ में आगे रखना चाहेंगे. इस फ्रेंचाइजी ने अपने पहले ही सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ट्रॉफी उठाई है.
ओस की वजह से गिल ने चुनी पहले गेंदबाजी
गिल ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह एक अच्छा क्रिकेट विकेट है. यहां थोड़ी ओस है. बस इसे ध्यान में रख रहा हूं. यहां ओस एक बड़ा कारक है. बड़े लक्ष्यों का पीछा किया जा सकता है. तैयारी कमाल की रही है. हमने अपने बेस कवर किए हैं. गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है. दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेलना बहुत सौभाग्य की बात है. हमारे पास चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं.
श्रेयस अय्यर को अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा
टॉस के बाद श्रेयस ने कहा, ‘हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. मैं हमेशा से ऐसा व्यक्ति रहा हूं जिसे लक्ष्य का पीछा करना पसंद है. हमारे आसपास बहुत से जाने-पहचाने चेहरे हैं. रिकी भी हैं. आपको टीम में एकता और तालमेल की जरूरत होती है. हमारी टीम में बहुत से ऑलराउंडर हैं. हमारे पास बहुत से विकल्प हैं. चूंकि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, इसलिए हमारे पास केवल एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर : नेहाल वढेरा, प्रवीण दुबे, विशाक विजयकुमार, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट प्लेयर : शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत, वॉशिंगटन सुंदर.