शतक से चूके श्रेयस अय्यर, रदरफोर्ड ने कर दी थी हालत पतली, कड़े मुकाबले में गुजरात की शिकस्त

IPL 2025 GT vs PBKS: मंगलवार को एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया है. मैच एकदम रोमांचक मुकाबले पर था, जब आखिरी ओवर का खेल चल रहा था. हालांकि अंत में बाजी श्रेयस की टीम ने मारी.

By AmleshNandan Sinha | March 25, 2025 11:50 PM
an image

IPL 2025 GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में मंगलवार को श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराकर लीग का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया. श्रेयस अय्यर की नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर पंजाब ने गुजरात को 244 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन गुजरात की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बना सकी. गुजरात की ओर से सबसे बड़ी पारी साई सुदर्शन ने खेली. इस सलामी बल्लेबाज ने 41 गेंद पर 71 रन बनाए और आपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए. हालांकि गुजरात के बल्लेबाजों ने काफी प्रयास किया, लेकिन वह मैच नहीं जीत पाए. अर्शदीप सिंह 2 विकेट चटकाकर पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज रहे.

श्रेयस ने खेली कप्तानी पारी, 97 रन बनाकर रहे नाबाद

इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर के 42 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की शानदार पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. श्रेयस ने 9 छक्के और 5 चौके लगाए लेकिन वह आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके क्योंकि आखिरी ओवर में उन्हें स्ट्राइक नहीं मिला. मोहम्मद सिराज के इस ओवर से शशांक सिंह (16 गेंदों पर 44 रन) ने 23 रन बटोरकर पंजाब की पारी को शानदार तरीके से समाप्त किया. शशांक ने अपनी शानदार पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए.

आईपीएल डेब्यू में ही कमाल किया प्रियांश आर्या ने

इससे पहले आईपीएल में डेब्यू कर रहे प्रियांश आर्या (23 गेंदों पर 47 रन) ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए शुरुआती ओवर से ही गुजरात के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया. आर्या को पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी में 3.8 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा था. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने सिराज की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर अपना पहला छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर फिर चौका जड़ दिया.

अय्यर और शशांक के बीच 81 रनों की साझेदारी

कागिसो रबाडा ने प्रभसिमरन सिंह को आउट कर गुजरात को पहली सफलता दिलाई. अय्यर ने मैदान पर आते ही दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज के खिलाफ चौका लगाने के बाद गेंद को दर्शकों के पास भेजा. 24 साल के आर्या ने अरशद खान के खिलाफ तीन चौके और छक्का लगाकर पांचवें ओवर से 21 रन बटोरे. उन्होंने रबाडा के खिलाफ शानदार चौका जड़ा जिससे पावर प्ले में पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 73 रन हो गया. अय्यर और शशांक ने बाद के ओवरों में 28 गेंद पर 81 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को 240 रन के पार पहुंचाया.

यह भी पढ़ें…

दो हारी हुई टीमें जीत की तलाश में उतरेंगी मैदान पर, कोलकाता और राजस्थान में से किसका पलड़ा भारी

IPL Viral Video: ‘जिय हो बिहार के लाला’, ईशान किशन ने सेंचुरी जड़ काव्या मारन को दिया Flying kiss?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version