GT vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मुकाबलों में गुजरात ने 3 बार जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद को सिर्फ एक बार ही जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 1 मैच बे नतीजा रहा है. पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 बार आपस में भिड़ी थी, जिसमें पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मुकाबले में हैदराबाद को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा, दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और न्यूनतम स्कोर की बात करें, तो GT ने सबसे ज्यादा 199 रन, जबकि SRH ने सबसे कम 154 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 में संजू सैमसन ने रच दिया इतिहास, महान शेन वार्न का रिकॉर्ड तोड़कर मचाई खलबली
यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- पॉइंट्स टेबल में दिल्ली टॉप पर, हैदराबाद सबसे नीचे, इस पोजीशन पर हैं CSK, MI और RCB
GT vs SRH दोनों टीमों का स्क्वॉड
गुजरात टाइटंस (GT)– शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएट्जी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)– पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जाम्पा, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी.
यह भी पढ़ें- ‘हमारे घातक कांबिनेशन’ पंजाब के खिलाफ जीत से गदगद संजू सैमसन, इन खिलाड़ियों क्रेडिट देते हुए कहा- केक काटेंगे