हार्दिक पांड्या का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
टीम इंडिया के लिए पांड्या ने अब तक 114 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.87 की औसत और 141 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 1,812 रन बनाए हैं. इसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 71 रन है. गेंदबाजी में उन्होंने 26.43 की औसत से 94 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 रहा है. वह भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
IPL में हार्दिक पांड्या के जलवे
आईपीएल करियर की बात करें तो पांड्या का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है. उन्होंने कुल पांच आईपीएल खिताब जीते हैं, जिसमें चार मुंबई इंडियंस के साथ और एक गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में. आईपीएल में उन्होंने अब तक 150 मैचों में 2,712 रन बनाए हैं, उनका औसत 28.25 और स्ट्राइक रेट 146.67 रहा है. उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं और 77 विकेट लिए हैं.
टी20 क्रिकेट में हार्दिक का करियर
मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने 119 मैचों में 1,879 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 66 विकेट लिए हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के साथ अपने कार्यकाल में पांड्या ने 31 मैचों में 37.86 की औसत और 133 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 40.91 की औसत से 11 विकेट हासिल किए हैं. जबकि घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलते हुए पांड्या ने 36 टी20 मुकाबलों में 39.00 की औसत और 132.89 के स्ट्राइक रेट से 1,014 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 23.68 की औसत से 32 विकेट लिए हैं.
हार्दिक पांड्या की टी20 क्रिकेट की उपलब्धियां
पांड्या के करियर की प्रमुख उपलब्धियों में भारत के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीतना और गुजरात टाइटंस को 2022 में बतौर कप्तान पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाना शामिल है. उस सीजन में उन्होंने 15 पारियों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए और आठ विकेट लिए. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने छह पारियों में 48.00 की औसत से 144 रन बनाए और 11 विकेट भी चटकाए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/11 रहा.
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी
अगर बात करें सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने की तो, भारत के लिए सबसे ज्यााद टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर है. पूर्व कप्तान हिटमैन ने अब तक 461 टी20 मैचों में शिरकत की है. वहीं दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, उन्होंने 412 टी20 मैच खेले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर 411 मैच के साथ विराट कोहली हैं. जबकि 405 मैचों के साथ एमएस धोनी और 346 मैच के साथ रवींद्र जडेजा क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. सुरेश रैना 336, आर अश्विन 333, चहल 324, सूर्यकुमार यादव 323, मनीष पांडेय 311, भुवनेश्वर कुमार 306, संजू सैमसन 304, अंंबाती रायडू 303 के बाद हार्दिक का नंबर आता है.
IPL 2025 के इस सीजन हार्दिक पांड्या का सफर
आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में, पांड्या ने अब तक 13 मैच की दस पारियों में 187 रन बनाए हैं, उनका औसत 23.37 और स्ट्राइक रेट 162.60 रहा है, इस दौरान उनका हाई स्कोर 48 रन रहा है. गेंदबाजी में उन्होंने 19.77 की औसत से 13 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/36 रहा है. पंजाब के खिलाफ यह मुकाबला मुंबई के लिए अहम था, लेकिन एमआई को इसमें शिक्सत का सामना करना पड़ा. अब मुंबई को 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ेगा. हालांकि एलिमिनेटर में मुंबई का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है.
‘मुझे सबसे ज्यादा डराता है’, ऑस्ट्रेलियन एंबेसडर इस भारतीय क्रिकेटर की लय और ताकत से भय में
संयोग-दुर्योग-आंकड़ों की कहानी, मुंबई इंडियंस की किस्मत पर काला साया, चैंपियन बनने की राह का रोड़ा
टी20 का विश्व रिकॉर्ड, सचिन का IPL रिकॉर्ड, सूर्यकुमार ने IPL 2025 में सब कर दिया ध्वस्त