हार्दिक और रूमर्ड गर्लफ्रेंड जस्मीन का रिश्ता कंफर्म! मुंबई इंडियंस की परिवार वाली बस में सफर से अटकलें तेज, Video

Hardik Pandya and Jasmin Walia: आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को केकेआर के खिलाफ पहली जीत मिली. इस दौरान उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया भी चर्चा का हिस्सा बनीं. मैच के बाद, जैस्मिन को मुंबई के अन्य खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स के साथ टीम बस में चढ़ते हुए देखा गया, जिससे उनके और हार्दिक के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं. जैस्मिन ने मैच के दौरान हार्दिक को चीयर भी किया था.

By Anant Narayan Shukla | April 1, 2025 2:58 PM
an image

Hardik Pandya and Jasmin Walia: आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या के लिए सोमवार का दिन खुशियों भरा रहा. केकेआर के खिलाफ मुंबई के कप्तान को इस सीजन में पहली जीत मिली. इस पूरे मैच में हार्दिक चहकते नजर आए. मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ बॉलीवुड का भी तड़का लगा. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में आईं हार्दिक पांड्या की रुमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया. मैच के दौरान कैमरा उनका पीछा करता रहा तो मैच के बाद भी वे अपने यूनिक कारणों से चर्चा में आ गईं, जिससे उनके रिश्ते को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं. 

दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स पर मुंबई इंडियंस की जीत के बाद, जस्मीन वालिया को टीम बस में चढ़ते हुए देखा गया, जहां वह मुंबई इंडियंस के अन्य खिलाड़ियों के साथ मौजूद थीं. अफवाहें हैं कि जैस्मीन हार्दिक पांड्या को डेट कर रही हैं और इस जीत के बाद उन्होंने मुंबई के कप्तान को चीयर भी किया था. मैच के बाद, जैस्मीन को वीआईपी गेट से बाहर निकलते हुए देखा गया, जहां वह मुंबई इंडियंस के अन्य खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स (WAG) के साथ थीं. इसके बाद, वह आधिकारिक टीम बस में चढ़ी, जो विशेष रूप से क्रिकेटरों के परिवारों और चुनिंदा प्रबंधन कर्मचारियों के लिए थी.

इस दौरान, जैस्मीन मुस्कुराते हुए और खुशी से बातें करती हुई दिखीं, और थोड़ी देर बाद रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह और अन्य परिवार के सदस्य भी उनके पीछे आए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उनके और हार्दिक पांड्या के रिश्ते की ओर इशारा करता है, क्योंकि यह बस केवल परिवार और खास लोगों के लिए है.  जस्मीन वालिया सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आईं, जहां से उनके और हार्दक के बारे में अफवाहें उड़नी शुरू हुईं. 

कौन हैं जस्मीन वालिया

जस्मीन वालिया, जो एक प्रसिद्ध गायिका और टेलीविजन हस्ती हैं, अपने हिट गाने “बॉम डिग्गी” के लिए मशहूर हैं, और विभिन्न भाषाओं में प्रदर्शन करने की अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं. अगस्त 2024 में हार्दिक और जैस्मीन के बीच रिश्ते की अफवाहें उस समय शुरू हुई थीं जब दोनों को ग्रीस में एक साथ छुट्टियां मनाते हुए देखा गया था. जैस्मीन को अक्सर भारत के क्रिकेट मैचों में भी देखा जाता है. 

हार्दिक पांड्या ने पहले अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है, लेकिन इस जोड़े ने 18 जुलाई 2024 को अपनी अलगाव की घोषणा की, शादी के चार साल बाद वे एक-दूसरे से अलग हो गए. फिलहाल हार्दिक पांड्या सिंगल हैं, ऐसे में इस तरह की घटनाएं सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चाओं का माहौल गर्मा ही देती हैं. 

IPL 2025 KKR vs MI मैच का हाल

वहीं आईपीएल के इस 12वें मुकाबले की बात करें तो मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हार्दिक का यह निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चहर के शुरुआती झटके के बाद अश्विनी कुमार के कहर ने केकेआर को 116 रन पर ढेर कर दिया. छोटे से लक्ष्य को मुंबई ने केवल 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. 

15 साल और 300+ मैच, ओलंपिक में हैट्रिक, उपलब्धियों से भरा कैरियर; वंदना कटारिया ने लिया संन्यास, भावुक पोस्ट में बताया कारण

Dream 11 Co-founder Education: जिसने दिया ड्रीम 11 शुरू का आइडिया, वो भावित सेठ खुद कितने पढ़े लिखे

BCCI सेंट्रल कांट्रैक्ट अपडेट: विराट-रोहित को ए+, क्या श्रेयस की होगी वापसी? रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version