खराब बॉलिंग के बाद दूसरा झटका, ईशांत शर्मा पर BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना, इस गलती की मिली सजा

IPL 2025 Ishant Sharma Fined: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. लेकिन इस मैच में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के लिए मुश्किलें बढ़ गईं. आचार संहिता के उल्लंघन पर उनके ऊपर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा और एक डिमेरिट पॉइंट जुड़ा. बिना विकेट लिए 53 रन लुटाने वाले ईशांत के लिए यह दोहरा झटका रहा.

By Anant Narayan Shukla | April 7, 2025 10:21 AM
an image

IPL 2025 Ishant Sharma Fined: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में कप्तान शुभमन गिल की टीम को जीत मिली. लगातार तीन मैच जीतकर उसके हौसले बुलंद हैं. लेकिन इसी मैच के दौरान ईशांत शर्मा के लिए बुरी खबर आ गई. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लग गया. इसके चलते उनके ऊपर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है और उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया है. अपनी बॉलिंग से नाकाम रहे ईशांत के लिए यह दोहरा झटका है. 

आईपीएल की आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी सूचना दी गई. इसमें कहा गया, “गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज इशांत शर्मा पर रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है. इशांत शर्मा ने अनुच्छेद 2.2 के अंतर्गत लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली. आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.”

अनुच्छेद 2.2 बीसीसीआई के खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए बनाए गए आचार संहिता का हिस्सा है, जिसमें “मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण, कपड़े, मैदान के उपकरण या स्थायी ढांचे आदि के दुरुपयोग” से संबंधित नियम शामिल हैं. ईशांत पर इसी तरह के व्यवहार का आरोप लगा है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने क्या गलती की थी, लेकिन यह निर्णय बाध्याकारी है, तो ऐसे में उन्हें जुर्माने की राशि वहन करनी ही होगी. 

GT vs SRH मैच का हाल

इस मैच में ईशांत का प्रदर्शन खराब रहा. उन्होंने 4 ओवर में 53 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए. हैदराबाद के बल्लेबाज वैसे तो बहुत ज्यादा नहीं चल सके, लेकिन ईशांत की खूब धुनाई हुई. वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए SRH को सिर्फ 152 रन पर रोक दिया. सिराज ने 4 विकेट झटके और हैदराबाद की पारी को तहस नहस कर दिया. Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad 

वहीं गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 61 रन बनाए और टीम को 16.4 ओवर में जीत दिला दी. इस जीत से गुजरात टाइटन्स अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि सनराइजर्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा और टीम सबसे नीचे आ गई है.

‘100 पर्सेंट मजा आ रहा’, इस बदले हुए नियम से प्रसन्न हैं सिराज, कहा: मैंने स्टंप्स पर…

सिराज ने ढहाई SRH की पारी, कातिलाना गेंदबाजी से बुमराह और जहीर खान की लिस्ट में हुए शुमार

Viral Video: गुस्से से लाल हुईं काव्या मारन, ईशान किशन आउट हुए तो पता नहीं क्या-क्या बोल डाला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version