IPL 2025: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के बीच में ही अपने देश लौट गए हैं. रबाडा गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी हैं. आईपीएल की ओर से जारी ने एक विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी. गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में जानकारी दी गई कि गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा कुछ व्यक्तिगत कारणों से टाटा आईपीएल के मौजूदा सीजन से दक्षिण अफ्रीका लौट आए हैं. दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टाटा आईपीएल 2025 के गुजरात टाइटंस के पहले दो मैचों का हिस्सा थे. वह कम लौटेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. Kagiso Rabada of Gujarat Titans returned to his country in the middle of season
रबाडा की वापसी के बारे में नहीं दी गई जानकारी
गुजरात टाइटंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘कागिसो रबाडा एक महत्वपूर्ण व्यक्तिगत मामले से निपटने के लिए दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं.’ आईपीएल या गुजरात टाइटंस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि रबाडा प्रतियोगिता में कब या वापस आएंगे भी या नहीं. यह स्टार तेज गेंदबाज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीटी के प्री-मैच अभ्यास सत्र में मौजूद था, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अभियान के अपने तीसरे लीग मैच से एक दिन पहले था.
हालांकि, बुधवार 2 अप्रैल वाले मैच के दिन, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के समय कहा कि रबाडा व्यक्तिगत कारणों से प्लेइंग इलेवन या इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट की सूची में नहीं थे. उनकी जगह बाएं हाथ के गेंदबाज अरशद खान को चुना गया, क्योंकि 2022 के चैंपियन सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ियों राशिद खान और जोस बटलर के साथ उतरे. पंजाब किंग्स द्वारा रिलीज किए गए रबाडा नवंबर में खिलाड़ियों की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में गुजरात के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे.
टीम के अहम खिलाड़ी हैं कगिसो रबाडा
रबाडा का गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू 25 मार्च को पंजाब के खिलाफ हुआ, जहां उन्होंने 41 रन देकर एक विकेट चटकाया. अभियान के गुजरात के दूसरे मैच में रबाडा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1-42 का प्रदर्शन किया. रबाडा की जगह लेने के लिए गुजरात के सीम बॉलिंग विकल्पों में हमवतन गेराल्ड कोएट्जी, साथ ही घरेलू खिलाड़ी गुरनूर बरार और कुलवंत खेजरोलिया शामिल हैं. अफगान ऑलराउंडर करीम जनत भी एक विकल्प हैं, जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स टीम को एक अलग संतुलन दे सकते हैं.
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम
राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, निशांत सिद्धू, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी, अरशद खान, गुरनूर बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जन्नत, कुलवंत खेजरोलिया.
ये भी पढ़ें…
विराट की प्राइवेट पार्टी में दिखा सीएसके फैन, फिर कोहली ने जो किया- शर्मा गया शख्स
उफ्फ! केवल 1 रन, सहवाग वाली उपलब्धि पर मिचेल हे की साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ कीवी बल्लेबाज ने रचा इतिहास
ऐसे ही नहीं हारा लखनऊ, जहीर खान की शिकायत सुनिए, बताया- क्यूरेटर ने किया खेला