IPL 2025: रीशेड्यूल हुआ कोलकाता और लखनऊ का मुकाबला, नोट कर लें नई तारीख और समय

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाला लीग मुकाबला अब 6 अप्रैल की जगह 8 अप्रैल को खेला जाएगा. रामनवमी के कारण इस मैच को रीशेड्यूल किया गया है. मुकाबला कोलकाता में ही खेला जाएगा इसका वेन्यू नहीं बदला गया है.

By AmleshNandan Sinha | March 28, 2025 11:16 PM
an image

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले आईपीएल 2025 लीग मुकाबले को 6 अप्रैल से रीशेड्यूल कर 8 अप्रैल कर दिया है. रामनवमी को लेकर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराने के असमर्थता जताइई थी, इसकी वजह से यह फैसला करना पड़ा. हालांकि मैच के स्थल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा. पहले अनुमान लगाया गया था कि इस मैच को गुवाहाटी शिफ्ट कर दिया जाएगा, लेकिन अब इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है कि मुकाबला 6 की जगह 8 अप्रैल को कोलकाता में ही खेला जाएगा.

जगह नहीं, केवल डेट बदला

बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘यह निर्णय कोलकाता पुलिस द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) से त्योहारों के कारण शहर भर में कर्मियों की तैनाती के संबंध में किए गए अनुरोध के बाद लिया गया है. अधिकारियों ने सिफारिश की है कि खेल को मंगलवार, 8 अप्रैल, 2025 को दोपहर 3:30 बजे के लिए रीशेड्यूल कर दिया जाए और अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है.’ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने पहले ही पीटीआई को बताया था कि उन्होंने बीसीसीआई से खेल को पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध किया था.

मैच क्यों किया गया रीशेड्यूल

कोलकाता में रामनवमी उत्सव के कारण काफी संख्या में भीड़ एकत्र होने की संभावना है. कोलकाता पुलिस ने ऐसे में मैच के दौरान स्टेडियम और उसके आस-पास सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनाती में असमर्थतता जाहिर की. इस वहज से यह 6 अप्रैल की मूल तिथि के बजाय 8 अप्रैल को उसी मैदान पर खेला जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि मंगलवार 8 अप्रैल को फैंस को एक डबल हेडर देखने का मौका मिलेगा. इसी दिन चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें शाम 7:30 बजे से आमने-सामने होंगी.

क्या कहा था CAB अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने

गांगुली ने 20 मार्च को कहा था, ‘हमने मैच को पुनर्निर्धारित करने के लिए बीसीसीआई को सूचित कर दिया है और शहर में बाद में खेल को पुनर्निर्धारित करने की कोई गुंजाइश नहीं है और अब मुझे सुनने में आ रहा है कि इसे गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जा रहा है.’ अब बोर्ड ने मैच के रीशेड्यूल करने की घोषणा करते हुए कहा है कि बाकी का पूरा शेड्यूल जस का तस रहेगा. अब 6 अप्रैल (रविवार) को केवल एक मैच होगा, हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच. यह रात 7:30 बजे से होगा.

यह भी पढ़ें…

IPL 2025: किसके नाम है इस सीजन में सबसे बड़ा छक्का लगाने का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

‘रोहित शर्मा को रोज 20 KM दौड़ाता’, टीम इंडिया का कोच बनने के बाद योगराज सिंह करते ये पहला काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version