‘किंग’ कोहली की धमाकेदार इंट्री, नाबाद अर्धशतक जड़ आरसीबी को दिलाई पहले ही मुकाबले में जीत

IPL 2025 KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पूर्व कप्तान विराट कोहली और फिलिप साल्ट के धमाकेदार अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके ही घर में 7 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है.

By AmleshNandan Sinha | March 22, 2025 10:57 PM
an image

IPL 2025 KKR vs RCB: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली के धमाकेदार नाबाद अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट की 56 रनों की पारी के दम पर अपने आरसीबी ने मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके ही घर में 7 विकेट से हराकर पहला मुकबला जीत लिया है. कोहली और साल्ट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रनों की बेजोड़ साझेदारी की और केकेआर के 175 रनों के लक्ष्य को आसान बना दिया. आरसीबी ने यह मुकाबला 16.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत लिया. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारी बेकार चली गई.

आरसीबी के गेंदबाजों ने भी किया कमाल का प्रदर्शन

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने फैसले को सही साबित करते हुए टीम को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई. जोस हेजलवुड ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद का काम क्रुणाल पांड्या ने किया. उन्होंने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए. जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर के महत्वपूर्ण विकेट थे.

रहाने और सुनील नरेन के बीच हुई शतकीय साझेदारी

एक समय केकेआर काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी, जब सुनील नरेन और कप्तान रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को रासिख सलाम ने सुनील नरेन को आउट कर तोड़ा. नरेन ने 26 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन बनाए. क्रुणाल पांड्या ने रहाणे को आउट किया. रहाणे तब तक 31 गेंद पर 56 रन बना चुके थे, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

रहाणे के आउट होने के बाद लड़खड़ाई केकेआर की पारी

रहाणे के आउट होने के बाद केकेआर लड़खड़ा गई और रनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. इसके बाद केवल अंगकृष रघुवंशी की बड़ा स्कोर पर पाए. उन्होंने 22 गेंद पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए. 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए. विराट कोहली और फिलिप साल्ट ने किसी भी गेंदबाज पर रहन नहीं दिखाया और मार-मारकर सभी ही धज्जियां उड़ा दी.

कोहली और साल्ट ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े. इस साझेदारी को वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा. उन्होंने 56 के स्कोर पर साल्ट को आउट कर दिया. साल्ट के आउट होने के बाद देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर आए, लेकिन वह ज्यादा देर तक कोहली का साथ नहीं दे पाए. पडिक्कल 10 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली एक छोर पर जमे थे और उन्हें पाटीदार का साथ मिला. पाटीदार ने दूसरे छोर से हमला तेज किया और 16 गेंद पर ताबड़तोड़ 34 रन जड़ दिए. आरसीबी के लिए अब मुकाबला आसान था. पाटीदार के बाद लियाम लिविंगस्टोर क्रीज पर आए और 5 गेंद पर 15 रन जड़ मैच को समाप्त कर दिया. इस बीच कोहली 36 गेंद पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल हैं.

ये भी पढ़ें…

भगवान इंद्र को पसंद आया आईपीएल का खेल, 90% बारिश की भविष्यवाणी हुई फेल

बिना बैटिंग किए विराट कोहली ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, इस क्लब में होंगे शामिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version