‘क्या रे हीरो, अभी आ रहा है…’ प्रैक्टिस में देर से पहुंचा तो रोहित शर्मा ने इस भारतीय स्टार की लगा दी क्लास

IPL 2025: टीम इंडिया के कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फैंस को एक मजेदार पल दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले जब शार्दुल ठाकुर देर से अभ्यास सत्र के लिए मैदान पर पहुंचे तो रोहित ने उनकी क्लास लगा दी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एमआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है, जसे खूब पसंद किया जा रहा है.

By AmleshNandan Sinha | April 26, 2025 5:25 PM
an image

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन शानदार रहा है. अपने पहले पांच मैचों में चार मैच गंवान के बाद पांच बार की चैंपियन ने सही समय पर अपनी लय वापस पाई और लगातार चार मैच जीते. नौ मैचों के बाद 10 अंकों के साथ, MI रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में एक महत्वपूर्ण आईपीएल 2025 मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना करने के लिए तैयार है. इस सीज़न में अपने पिछले मुकाबले में, LSG 12 रन से जीती थी और उसका मनोबल बढ़ा हुआ होगा. हालांकि सभी की नजरें एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर होंगी, जो पिछले दो मैचों से शानदार फॉर्म में हैं. kya re heero Rohit Sharma scolded this Indian star for being late for practice

रोहित शर्मा का वीडियो वायरल

एलएसजी के खिलाफ आगामी मुकाबले से पहले, एमआई के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने अपने प्रशंसकों को एक मजेदार पल दिया. नेट प्रैक्टिस के दौरान, रोहित एलएसजी के मेंटर जहीर खान के साथ बैठे नजर आए. उस समय, एलएसजी के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर वहां आ गए और रोहित ने अभ्यास के लिए देर से आने के लिए उन पर तंज कसा. मुंबई इंडियंस द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में रोहित को यह कहते हुए सुना गया, ‘क्या रे हीरो, अभी आ रहा है, घर की टीम है क्या?’

मुंबई इंडियंस बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी. उस मैच में सनराइजर्स ने हेनरिक क्लासेन (44 गेंदों पर 71 रन) और अभिनव मनोहर (37 गेंदों पर 43 रन) की 99 रन की साझेदारी की बदौलत 8 विकेट पर 143 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने 46 गेंदों पर 70 रन बनाकर घरेलू टीम की 15.4 ओवर में जीत दिला दी थी. इससे पहले, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया था.

रविवार को एमआई की नजर एक और जीत पर

चाहर (2/12) और बोल्ट (4/26) ने अपने शुरूआती स्पैल में एसआरएच को झकझोर दिया जिससे पैट कमिंस की टीम पांचवें ओवर में 13 रन पर 4 विकेट गंवा बैठी, जिसके बाद हेनरिक क्लासेन ने अपने शानदार अर्धशतक से स्थिति को थोड़ा संभाला. मुंबई इंडियंस की तरह रोहित ने भी बल्ले से अपनी लय वापस पा ली है. SRH के खिलाफ 70 रनों की पारी के अलावा, उन्होंने इससे पहले चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 45 गेंदों पर 76* रन बनाए थे. रोहित से आज भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें…

गलती पर भयंकर गुस्सा हुईं काव्या मारन, ‘स्टुपिड’ तक कह दिया, वायरल हुआ रिएक्शन, Video

CSK नंबर 10 पर रहे तो अच्छा है, ऐसा क्यों बोले वीरेंद्र सहवाग, अगले सीजन चार खिलाड़ियों के बाहर होने पर भी लगाई मुहर

‘ज्यादा चारा खा लिया’, टेस्ट में फेल, तो जमीन पर बल्ला पटकने लगे जडेजा, रैना और इशान ने लिए मजे, देखें Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version