दिग्वेश राठी को बहस पड़ी भारी, जुर्माने के अलावा BCCI ने सुना दी कड़ी सजा, अभिषेक शर्मा को मिला ये दंड

IPL 2025 Digvesh Rathi and Abhishek Sharma Fined Post Heated Moments: आईपीएल 2025 में SRH vs LSG मैच के दौरान दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिस पर अंपायरों और खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा. यह राठी का आचार संहिता का तीसरा उल्लंघन था, जिस कारण उन्हें एक मैच के लिए निलंबित किया गया और 50% मैच फीस का जुर्माना भी लगा. अभिषेक शर्मा पर भी आचार संहिता उल्लंघन के लिए 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया.

By Anant Narayan Shukla | May 20, 2025 11:14 AM
an image

IPL 2025 Digvesh Rathi and Abhishek Sharma Fined Post Heated Moments: सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दिग्वेश राठी और बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बीच गरमागरम बहस हुई. जिसके चलते अंपायरों और अन्य खिलाड़ियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. बाद में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को भी आना पड़ा. जिस हिसाब से दोनों के बीच मामला बढ़ा था, दोनों खिलाड़ियों के ऊपर फाइन लगना ही था और वही हुआ. लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन के चलते एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है. राठी को पहले ही आईपीएल द्वारा विकेट लेने के बाद की अत्यधिक आक्रामक सेलिब्रेशन के लिए दो बार दंडित किया जा चुका था. इसके साथ ही अभिषेक शर्मा पर भी बीसीसीआई की गाज गिरी है. 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राठी को इस सीजन तीसरी बार आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया. इसके चलते उन्हें 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और साथ ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले मैच से निलंबित कर दिया गया. इस मामले को लेकर जारी आईपीएल के बयान में कहा गया कि यह इस सीजन में आर्टिकल 2.5 के तहत उनका तीसरा लेवल 1 अपराध था, इसलिए उन्हें दो ‘डिमेरिट पॉइंट’ दिए गए हैं. इससे पहले वह तीन डिमेरिट पॉइंट पहले ही जमा कर चुके थे. 1 डिमेरिट पॉइंट 1 अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ और 2 डिमेरिट पॉइंट 4 अप्रैल 2025 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ.”

राठी को जुर्माने के साथ मैच निलंबन भी मिला

बयान में आगे कहा गया कि अब उनके पास कुल पांच डिमेरिट पॉइंट हो चुके हैं, जो कि एक मैच के निलंबन का कारण बनते हैं. इसलिए, दिग्वेश राठी अब लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले मैच नहीं खेल पाएंगे. एलएसजी का अगला मुकाबला 22 मई 2025 को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला होगा. 

अभिषेक शर्मा पर भी जुर्माना

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी दिग्वेश के साथ हुई बहस के चलते BCCI ने दंडित किया है. अभिषेक शर्मा पर भी 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. आईपीएल बयान में आगे बताया गया कि अभिषेक शर्मा, ऑलराउंडर, सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनकी टीम के मैच में आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना होगा. यह इस सीजन में उनके खिलाफ आर्टिकल 2.6 के तहत पहला लेवल 1 अपराध था और इसलिए उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है. लेवल 1 के उल्लंघनों के मामलों में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.

वहीं इस मैच की बात करें, तो लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, 205 रन बनाए, जिसके जवाब में सनराइजर्स ने अभिषेक शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 18.2 ओवर में ही 206 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के बावजूद हैदराबाद को कोई विशेष फायदा नहीं मिला, जबकि लखनऊ की प्लऑफ की सारी उम्मीदें समाप्त हो गईं. अब प्लेऑफ की रेस में चौथे स्थान के लिए मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबला है. 

गावस्कर, तेंदुलकर और कोहली, रवि शास्त्री ने बताया दशक का सबसे प्रभावशाली ‘चैंपियन’ खिलाड़ी

यूएई ने किया बड़ा उलटफेर, लास्ट ओवर में बांग्लादेश को भारी शिकस्त देकर रचा इतिहास

‘चोटी पकड़कर मारूंगा’, धमकी और अपशब्द, अभिषेक शर्मा-दिग्वेश राठी गर्मागर्म बहस में ये भी हुआ, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version