यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया और 2 रन की इस हार के साथ राजस्थान की लगातार हार का सिलसिला जारी रहा. पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में आवेश ने कहा, “मेरा हाथ अब ठीक है. मुझे लगा कि मैंने इसे तोड़ दिया है, मेरी हड्डी में चोट लगी है, इसलिए मैं जश्न नहीं मना सका.” इसके बाद मुरली कार्तिक ने आवेश से पूछा कि शायद आप अपने अंदर के मिचेल स्टार्क को लेने वाले हैं. इस पर आवेश ने कहा, “नहीं मैं मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहता, मैं सिर्फ एक अच्छा आवेश खान बनना चाहता हूं. यॉर्कर मेरी ताकत है और मैं इसे निष्पादित करने की कोशिश करता हूं. अगर मैं स्पष्टता के साथ गेंदबाज़ी करता हूं, तो मैं इसे अच्छी तरह से अंजाम दे सकता हूं. मैं स्कोरकार्ड को देखकर गेंदबाजी नहीं करता.” Avesh Khan Response over Comparison with Mitchell Starc.
उन्होंने आगे कहा, “मैं पहली तीन गेंदों पर बाउंड्री नहीं देना चाहता था और मुझे पता था कि बल्लेबाज़ दबाव में होंगे. जब मिलर ने कैच छोड़ा और सिर्फ चार रन की जरूरत बची थी, तो मेरे दिमाग में थोड़े संदेह आ गए थे, एक बाहरी या अंदरूनी किनारा भी बाउंड्री के लिए जा सकता था. तब मैंने खुद से कहा कि मिडल लेग पर यॉर्कर डालो. मैं टीम के बारे में सोचता हूं, बस मैच जीतना चाहता था. यह एक बड़ा टूर्नामेंट है और मैं आगे भी इसी तरह की गेंदबाजी करने की कोशिश करूंगा.”
LSG vs RR मैच का हाल
मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. एडेन मार्करम (66 रन, 5 चौके, 3 छक्के), आयुष बडोनी (50 रन, 5 चौके, 1 छक्का) और अब्दुल समद (10 गेंदों में नाबाद 30 रन, 4 छक्के) की दमदार पारियों की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 180/5 का स्कोर खड़ा किया. राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और 31 रन देकर दो विकेट झटके. राजस्थान को मुकाबला जीतने के लिए 181 रनों की जरूरत थी.
लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू कर रहे वैभव सूर्यवंशी (20 गेंदों में 34 रन, 2 चौके, 3 छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की. इसके बाद यशस्वी ने कप्तान रियान पराग (26 गेंदों में 39 रन, 3 चौके, 2 छक्के) के साथ 62 रन जोड़े और खुद 52 गेंदों में 74 रन (5 चौके, 4 छक्के) बनाए. हालांकि अंतिम ओवर में जब 9 रन की ज़रूरत थी, तो आवेश खान (3/37) ने ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी की और टीम को 2 रन से जीत दिलाई. आवेश खान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
‘हम मैच में पीछे थे, लेकिन…’ ऋषभ पंत ने बताया कैसे जीती LSG, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट
जीत के बावजूद सजा मिली, शुभमन गिल पर इस गलती से लग गया लाखों का जुर्माना
कैसे हारा राजस्थान? रियान पराग को ‘समझ ही नहीं आया’, इस गेंदबाज पर फोड़ दिया ठीकरा