‘वर्षों से जो…’, एलिमिनेटर जीत के बाद कोच जयवर्धने ने बताई MI की ताकत, इस वजह से मिलती है बार-बार जीत

IPL 2025 Mahela Jayawardene on Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के कोच माहेला जयवर्धने ने कहा कि टीम में वर्षों से बनी जीत की संस्कृति दबाव वाले मैचों में सफलता की कुंजी रही है. उन्होंने माना कि यही मानसिकता बड़े मुकाबलों में खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करती है.

By Anant Narayan Shukla | May 31, 2025 4:06 PM
an image

IPL 2025 Mahela Jayawardene on Mumbai Indians: पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम ने शुक्रवार को मुल्लांपुर में आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हरा दिया. दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश किया जहां उसका सामना रविवार को पंजाब किंग्स से होगा. मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने का मानना है कि उनकी टीम ने अपने मुख्य खिलाड़ियों के साथ वर्षों से जो जीत की संस्कृति बनाई है, उससे उन्हें दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है. जयवर्धने ने बड़े मैचों में टीम के अच्छे प्रदर्शन के संदर्भ में कहा कि जीत की संस्कृति बनाए रखने से उन्हें काफी मदद मिलती है.

उन्होंने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘जब आपके पास जीतने की संस्कृति होती है, तो उसी चीज को आगे बढ़ाने की कोशिश करना आसान होता है. यहां तक ​​कि जब आपको नई टीम मिलती है तब भी हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो काफी अनुभव रखते हैं.’’ जयवर्धने ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह सहित टीम के मुख्य खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘इसलिए, हमारी बातचीत, रणनीति और सब कुछ इस बारे में है कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं, हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं. ये खिलाड़ी वर्षों से टीम के विजयी अभियान का हिस्सा रहे हैं.’’

जयवर्धने ने कहा कि सीनियर खिलाड़ी जीत के बारे में सब कुछ जानते हैं और वे टीम में शामिल होने वाले युवाओं में भी यही भावना भरने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, ‘जीत की मानसिकता सीनियर खिलाड़ियों और चैंपियन टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों से आती है. इससे उन्हें मदद मिलती है और मेरा काम नए खिलाड़ियों को उस संस्कृति में ढालना होता है.’’ श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘ नीलामी के बाद हमारी टीम में कुछ नए खिलाड़ी जुड़े थे. हमने उन्हें टीम संस्कृति से अवगत कराया और उन्हें बताया कि हम किस तरह से काम करते हैं और कैसे आगे बढ़ते हैं.’’

IPL 2025 GT vs MI: एलिमिनेटर मैच का हाल कैसा था

एलिमिनेटर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (81 रन) और जॉनी बेयरस्टो (47 रन) की बदौलत तेज तर्रार शुरुआत की. अंत में हार्दिक पांड्या के 9 गेंद पर 22 रन की बदौलत मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल फेल रहे. हालांकि साई सुदर्शन ने फिर एक बार शानदार 80 रन बनाए. उन्होंने वाशिंगटन सुंदर (48) के साथ 84 रन की साझेदारी की. 

लेकिन 14वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंद के सामने वाशिंगट के विकेट के बाद गुजरात की पारी गिरना शुरू हो गई. 15वें ओवर में ग्लीसन ने साई सुदर्शन का विकेट हासिल कर लिया. अंतिम ओवर में गुजरात को 24 रन की जरूरत थी, लेकिन उस ओवर में मात्र 4 रन बने और गुजरात की पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन ही बना सकी. इस जीत से मुंबई ने क्वालिफायर-2 का रास्ता साफ कर लिया, जहां उसका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. इस मैच में विजेता टीम फाइनल में आरसीबी का सामना करेगी. 

IPL 2025 Qualifier-2: आर-पार की लड़ाई में MI vs PBKS, फाइनल की रेस में दोनों में से किसका पलड़ा है भारी?

GT की हार पर आशीष नेहरा के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल, शुभमन गिल की बहन भी हुईं इमोशनल, वीडियो

कंफ्यूज नहीं कर रहे थे रोहित, मुंबई इंडियंस में आ गया ‘जितेंद्र भटावडेकर, फ्रेंचाइजी ने खुद साझा की जानकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version