IPL 2025 MI vs PBKS Qulifier-2: आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की करिश्माई पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात देकर पहली बार फाइनल में प्रवेश कर लिया. अहमदाबाद में बारिश के कारण 2.15 घंटे देरी से शुरू हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए, जिसमें सूर्यकुमार यादव (44) और तिलक वर्मा (44) ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन जवाब में पंजाब किंग्स ने कप्तान अय्यर की विस्फोटक पारी के दम पर लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले श्रेयस अय्यर ने सिर्फ एक ओवर में 26 रन ठोक कर खेल को पलट दिया.
19वां ओवर बना निर्णायक मोड़
18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की और वह उनका आखिरी ओवर था, हार्दिक ने विकेट लेने की कोशिश में अपने सबसे अहम गेंदबाज के ओवर समाप्त कर दिए. बुमराह ने 4 ओवर में 40 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, जबकि 18वें ओवर में उन्होंने 8 रन दिए. मैच में जब पंजाब को जीत के लिए 12 गेंद पर 23 रन चाहिए थे, तब गेंदबाजी का जिम्मा युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) को सौंपा गया. यहां से खेल पूरी तरह अय्यर के हाथ में चला गया. श्रेयस अय्यर स्ट्राइक पर थे और उन्होंने इस ओवर को अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से इतिहास बना दिया. उन्होंने अंतिम ओवर के दबाव का इंतजार ही नहीं किया और एक युवा गेंदबाज को निशाना बनाते हुए अपने अनुभव से सारी महफिल लूट ली. (Shreyas Iyer Last Over Blitz) आइए, इस ओवर की हर गेंद का विस्तार से विवरण देखें:
18.1 – छक्का: अश्विनी ने ओवर की शुरुआत एक हाफ वॉली से की जो ऑफ स्टंप के बाहर थी. श्रेयस अय्यर ने इसपर पूरा जोर लगाते हुए लॉन्ग ऑन के ऊपर से गेंद को सीधे स्टैंड्स में भेज दिया. यह छक्का मैच की लय ही पलट गया.
18.2 – नो बॉल + फ्री हिट: दबाव में आए अश्विनी ने अगली गेंद पर फ्रंट फुट नो बॉल फेंकी. यह गेंद भी ऑफ स्टंप के बाहर थी, अय्यर ने इसे खेलने की कोशिश की लेकिन बल्ले का हल्का किनारा लगा, विकेटकीपर ने कैच की अपील की लेकिन तुरंत ही नो बॉल का सायरन बज गया.
18.2 (फ्री हिट) – छक्का: फ्री हिट पर श्रेयस ने एक और फुल और वाइड गेंद को स्टेप आउट करके बेहद सटीक टाइमिंग के साथ लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छह रन के लिए उड़ा दिया. अय्यर अब पूरी तरह मूड में आ चुके थे.
18.3 – डॉट बॉल + खराब रिव्यू: अगली गेंद फुल टॉस थी, अय्यर ने इसे बल्ले से छूने की कोशिश की लेकिन गेंद नीचे गिर गई और विकेटकीपर ने डाइव लगाकर कैच लिया. मुंबई ने रिव्यू लिया लेकिन रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद पहले जमीन पर टप्पा खा चुकी थी. खराब रिव्यू से एमआई को और झटका लगा.
18.4 – छक्का: इसके बाद अश्विनी ने फिर वही गलती दोहराई – फुल और ऑफ स्टंप के बाहर गेंद. अय्यर ने इस पर जबरदस्त ताकत से शॉट लगाकर एक और छक्का जमा दिया. अब पंजाब को जीत के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए थे.
18.5 – डॉट बॉल + वाइड रिव्यू: इस गेंद पर अय्यर ने रिव्यू ले लिया, क्योंकि वह वाइड लग रही थी. लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज़ के क्रीज से मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए इसे वैध करार दिया. पंजाब ने अपना रिव्यू गंवा दिया.
18.6 – छक्का और जीत: ओवर की अंतिम वैध गेंद पर अश्विनी ने फिर स्लॉट में गेंद फेंकी और अय्यर ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का लगाकर मैच को खत्म कर दिया. यह जीत का छक्का था. मैदान में पंजाब के खिलाड़ियों और दर्शकों में जश्न का माहौल छा गया, जबकि हार्दिक पंड्या घुटनों के बल बैठकर निराशा में सर झुका बैठे.
छठीं बार खिताब जीतने का टूटा सपना, क्वालिफायर-2 में MI ने की गलतियां, ये रहे हार के पांच बड़े कारण
कप्तान अय्यर ने खेली कप्तानी पारी
अय्यर की 41 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी में 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट रहा 212.20 यह दर्शा रहा है कि यह पारी कितनी दमदार और निर्णायक थी. खास बात यह रही कि अय्यर ने इस मैच को अपनी घरेलू टीम मुंबई के खिलाफ खेला, जिनके लिए वह रणजी ट्रॉफी में खेलते हैं. अय्यर की नेहाल वढेरा (48) के साथ 84 रन की साझेदारी और उसके बाद स्टोइनिस (2) के साथ 6वें विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप अहम रही. कप्तान अय्यर ने 19वें ओवर तक अविजित रहते हुए टीम को 207 रन के स्कोर तक पहुंचाया और 5 विकेट से जीत दिलाई.
हार्दिक पंड्या और मुंबई खेमे में मायूसी
इस जबरदस्त हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या मैदान पर ही निराश होकर बैठ गए. उनका चेहरा गमगीन था, और उन्होंने अपना सिर नीचे कर लिया. वहीं जसप्रीत बुमराह ने अश्वनी कुमार को सांत्वना देने की कोशिश की. जबकि, टीम की मालकिन नीता अंबानी का चेहरा भी मायूसी से भर गया था.
‘आज ऐसा नहीं हुआ…’, भावुक हार्दिक ने बताए MI की हार के कारण, इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा
प्रीति जिंटा का जश्न और नया चैंपियन तय
वहीं पंजाब की जीत के बाद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा बेहद खुश नजर आईं. जैसे ही अय्यर ने विनिंग सिक्स लगाया, प्रीति स्टैंड्स में उछलती हुई दिखीं और तुरंत मैदान पर जाकर अय्यर को गले लगा लिया. इस जीत ने सुनिश्चित कर दिया है कि इस बार आईपीएल को एक नया विजेता मिलेगा, क्योंकि फाइनल में अब तक कभी ट्रॉफी न जीतने वाली दो टीमें पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला 3 जून को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
जाते-जाते सूर्यकुमार ने तोड़ दिया एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड, इतने रन बनाकर मचा दिया तहलका
गुकेश से हार पर कार्लसन ने खोया आपा, हाथ पटककर गिराए सारे मोहरे, बस बादशाह खड़ा रहा, वीडियो
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ