जसप्रीत बुमराह ने तेज तर्रार पारी की ओर बढ़ रहे हेनरिच क्लासेन को सीधा क्लीन बोल्ड कर दिया. क्लासेन ने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। लेकिन बुमराह ने उन्हें एक बेहतरीन यॉर्कर फेंकी, जिसका क्लासेन के पास कोई जवाब नहीं था और गेंद ने ऑफ स्टंप को उड़ा दिया. इस विकेट के बाद बुमराह ने स्टैंड्स में बैठे अपने बेटे की ओर उंगली से इशारा करते हुए जश्न मनाया. वहीं मां संजना गणेशन ने बेटे अंगद का हाथ उठाकर सेलीब्रेट किया.
बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर एक विकेट लिया। मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला इसलिए किया क्योंकि बाद में ओस गिरने की संभावना थी। उन्होंने कहा, “हम पिछले कुछ दिनों की प्रगति से काफी उत्साहित हैं और अपने सभी बल्लेबाजों का समर्थन कर रहे हैं। बुमराह पूरी तरह फिट हैं, अगर वो 100% नहीं होते तो मैदान पर नहीं होते।”
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने शुरुआत से ही SRH के बल्लेबाजों पर लगाम कस दी। विल जैक्स ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि बुमराह (1/21), ट्रेंट बोल्ट (1/29), और हार्दिक पांड्या (1/42) ने भी अहम योगदान दिया। हालांकि पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज करने वाली SRH इस बार जूझती नजर आई और अपेक्षाकृत कम स्कोर 162/5 तक ही पहुंच सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन एकबार फिर उनका बल्ला 16 गेंद पर 26 रन का ही योगदान दे सका. मुंबई की ओर से कोई बड़ी पारी तो नहीं आई, लेकिन सभी बल्लेबाजों के योगदान की बदौलत एमआई ने 18.1 ओवर में 166 रन बनाकर मैच जीत लिया.
SRH के खिलाफ जीत के बाद गदगद हार्दिक, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, कहा- वो सब कुछ कर सकता है
भारत में होगा वर्ल्डकप, पाकिस्तान ने किया क्वालिफाई, क्या इंडिया खेलने आएगी पाक टीम! जानें अपडेट
18 साल का हुआ IPL, जानें अब तक किसके नाम हैं सबसे ज्यादा रन और किसने झटके सर्वाधिक विकेट