MS Dhoni की कैप्टन के रूप में फिर होगी धमाकेदार इंट्री, इस मैच में करेंगी CSK की कप्तानी

IPL 2025: करोड़ों दिलों की चाहत एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक बार फिर कप्तानी करते दिख सकते हैं. नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को चोट लग गई है और और वह शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में शायद न खेल पाएं. ऐसे में धोनी को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.

By AmleshNandan Sinha | April 4, 2025 10:25 PM
an image

IPL 2025: थाला एमएस धोनी के फैंस के लिए एक मजेदार खबर है. कैप्टन कूल माही एक बार फिर आईपीएल में कप्तानी करते दिखेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक शनिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में एमएस धोनी को कप्तान के रूप में देख सकते हैं. फ्रेंचाइजी के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने सीधे तौर पर इस संभावना का संकेत नहीं दिया, लेकिन कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच के दौरान लगी चोट के कारण रुतुराज गायकवाड़ की भागीदारी अनिश्चित बनी हुई है. ऐसे में मैदान पर धोनी कप्तानी करते दिख सकते हैं. MS Dhoni can again make a grand entry as CSK captain

चोटिल हो गए हैं कप्तान रुतुराज गायकवाड़

पिछले मैच में तुषार देशपांडे की गेंद गायकवाड़ के हाथ पर लग गई थी, जिससे शनिवार दोपहर के मैच में उनकी उपलब्धता संदिग्ध हो गई. हसी ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘कल (शनिवार) के मैच में रुतुराज गायकवाड़ की भागीदारी इस बात पर निर्भर करेगी कि वह कितनी अच्छी तरह से दर्द से उबरते हैं. वह अभी भी दर्द में हैं और हम आज नेट पर उनकी बल्लेबाजी के बारे में फैसला करेंगे. अगर वह नहीं खेलते हैं, तो यह तय नहीं है कि कप्तानी कौन करेगा. लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि कोई युवा विकेटकीपर उनकी जगह ले सकता है.’

धोनी की अगुआई वाली सीएसके आईपीएल इतिहास में एक प्रमुख ताकत रही है, जिसने पांच खिताब जीते हैं और दो चैंपियंस लीग टी20 खिताब जीते हैं. 43 साल के धोनी ने आखिरी बार गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के फाइनल में टीम की कप्तानी की थी, जहां सीएसके ने तीन दिनों तक चले बारिश से प्रभावित मैच में जीत हासिल की थी और चैंपियन बना था. धोनी का नेतृत्व वर्षों से टीम की निरंतर सफलता का प्रमुख कारक रहा है. धोनी के नेतृत्व क्षमता से हर कोई परिचित है और उनकी मैदान पर मौजूदगी ही टीम में नया जोश भर देती है.

जडेजा भी रह चुके हैं सीएसके के कप्तान

सीएसके की मौजूदा टीम में केवल रवींद्र जडेजा ही दूसरे खिलाड़ी हैं जो पहले सुपर किंग्स का नेतृत्व कर चुके हैं. जडेजा को 2022 सीजन में फ्रैंचाइजी की कमान सौंपी गई थी, लेकिन ऑलराउंडर के खराब प्रदर्शन के बाद धोनी ने बीच में ही यह पद संभाल लिया. इस सीजन में सीएसके में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने एक आईपीएल सीजन के दौरान पंजाब किंग्स का नेतृत्व किया था. जबकि सैम कुरेन ने भी 2024 सीजन के दौरान इसी फ्रैंचाइजी का नेतृत्व किया था. हालांकि, कप्तान के रूप में दोनों ही फ्लॉप रहे हैं.

ये भी पढ़ें…

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अनोखा ‘शतक’, मुंबई इंडियंस ने गिफ्ट की 100 नंबर की स्पेशल जर्सी

हाय रे! रोहित शर्मा, पहले कप्तानी छिन गई, फिर इंपैक्ट प्लेयर बनाया, अब टीम से ही कर दिया बाहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version