इकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबले के दौरान एक दुर्लभ पल देखने को मिला, जब एलएसजी के उपकप्तान निकोलस पूरन पूरी तरह झल्लाए दिखे. यह घटना लखनऊ की पारी के अंतिम ओवर यानी 20वें ओवर की तीसरी गेंद (19.3) पर हुई, जब पूरन 45 रन की जुझारू पारी खेलकर रन आउट हो गए. उन्होंने स्ट्राइक बरकरार रखने की कोशिश में दूसरा रन लेने का जोखिम उठाया, लेकिन क्रीज़ से थोड़े ही दूर रह गए और आउट हो गए. आउट होने के बाद निकोलस पूरन का गुस्सा साफ तौर पर कैमरे में कैद हुआ, जब वह तेजी से डगआउट की ओर लौटे और ड्रेसिंग रूम में जाकर गुस्से में अपने ग्लव्स फेंक दिए.
लेकिन असली गुस्सा तब दिखा, जब अब्दुल समद भी आखिरी ओवर में आउट हुए. नितीश राणा की पांचवी गेंद पर समद ने लंबा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनको छकाते हुए सीधे विकेट ले उड़ी. समद के आउट होते ही कैमरा सीधे निकोलस पूरन की ओर गया. इस दौरान दिखा कि उन्होंने पवेलियन की विंड शील्ड पर कुछ फेंककर मारा. थोड़ी देर तक वे साथी खिलाड़ी से बहस करते भी दिखे.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी
इससे पहले LSG की पारी की शुरुआत शानदार रही, जिसमें मिचेल मार्श (39 गेंदों पर 65 रन) और एडन मार्करम (38 गेंदों पर 61 रन) ने अर्धशतक लगाए. दोनों ने पावरप्ले में 69 रन जोड़ते हुए डेब्यू कर रहे हर्ष दुबे और अनुभवी पैट कमिंस की जमकर धुनाई की. हालांकि, मिडिल ओवर्स में SRH के गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए सटीक लाइन लेंथ और विकेट लेकर लखनऊ की रफ्तार धीमी कर दी.
कप्तान ऋषभ पंत, जो आश्चर्यजनक रूप से पूरन से पहले नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन एक बार फिर फ्लॉप रहे और 6 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पूरन (26 गेंद, 45 रन) क्रीज पर आए और पारी को संभालने की कोशिश की, हालांकि उनकी बड़ी हिट्स इस बार आसानी से नहीं आईं. इसके बावजूद उनकी तेजतर्रार पारी ने LSG को 200 के पार पहुंचाया, जिसमें नितीश रेड्डी द्वारा डाले गए अंतिम ओवर में आए 20 रन भी अहम रहे.
प्लेऑफ से बाहर हुआ लखनऊ सुपर जाएंट्स
उपकप्तान पूरन का आउट होना और फिर बड़े स्कोर से पीछे रह जाने के बाद रिएक्शन यह दिखा रहा था कि LSG किस हद तक दबाव में थी. टीम प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर रन और हर पल को भुनाना चाहती थी. लेकिन हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन और कमिंदु मेंडिस की पारियों की बदौलत एसआरएच ने 206 रन बनाकर मैच जीत लिया.इसके साथ ही लखनऊ भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.
जिसे धोनी ने ‘स्टार’ बनाया, वही कह रहा- ‘अब आराम करने का समय आ गया है’
दिग्वेश राठी से जिस बहस को सुलझाने आए BCCI उपाध्यक्ष, उस पर क्या बोले अभिषेक शर्मा
‘हमारे सबसे अच्छे सीजनों में…’ IPL 2025 में LSG का सफर समाप्त, ऋषभ पंत ने इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा