PBKS vs CSK Head to Head दोनों टीमों के बीच आंकड़े
अगर दोनों टीमों के IPL इतिहास की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स अब तक कुल 30 बार आमने-सामने हो चुके हैं. इनमें से चेन्नई ने 16 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब ने 14 बार जीत का स्वाद चखा है. यानी कुल मिलाकर मुकाबले काफी करीबी रहे हैं. हालांकि, हाल के मुकाबलों पर नज़र डालें तो पंजाब का पलड़ा भारी नजर आता है. पिछले 5 मैचों में से पंजाब ने 4 में जीत दर्ज की है, जबकि चेन्नई सिर्फ 1 मैच जीत पाई है. ऐसे में पंजाब का आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा, लेकिन चेन्नई भी वापसी करने का माद्दा रखती है.
यह भी पढ़ें- बदली-बदली सी है RCB, सबको घर में घुस के दे रही शिकस्त, दोहरा दिया 13 साल पुराना रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- मैच से पहले पांड्या ब्रदर्स में प्यार-दुलार, फिर बेरहम बने हार्दिक, भाई क्रुणाल के ओवर में उड़ाया छक्के पर छक्का
PBKS vs CSK दोनों टीमों का स्क्वॉड
पंजाब किंग्स (PBKS)– श्रेयस अय्यर (कप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, मार्को जानसेन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे.
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)– ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ.
यह भी पढ़ें- जीत के साथ मिला दंड, रजत पाटीदार पर BCCI ने लगाया लाखों का जुर्माना, इस वजह से मिली सजा