IPL 2025 Points Table: चैंपियंस टीम साबित हुई फिसड्डी, पंजाब किंग्स ने लगाई छलांग, देखें पॉइंट्स टेबल

IPL 2025 Points Table: अप्रैल, 2025 को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को हराकर लगातार 2 मुकाबले जीती, जिसके बदौलत टीम 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर आ गई है. वहीं, पिछले साल की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 3 मैचों में सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सकी है. ऐसे में वह 18वें सीजन में सबसे निचले पायदान पर पहुंच चुकी है.

By Shashank Baranwal | April 2, 2025 10:14 AM
an image

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18 वें सीजन के 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं. करीब-करीब सभी टीमें अपने 2 मुकाबले खेल चुकी हैं. इसके अलावा, कुछ टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने 3 मुकाबले भी खेली हैं. ऐसे में IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. 1 अप्रैल, 2025 को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को हराकर लगातार 2 मुकाबले जीती, जिसके बदौलत टीम 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर आ गई है. वहीं, पिछले साल की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 3 मैचों में सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सकी है. ऐसे में वह 18वें सीजन में सबसे निचले पायदान पर पहुंच चुकी है.

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table)

रैंकटीममैच खेले (M)जीत (W)हार (L)नेट रन रेट (NRR)अंक (Pts)
1रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)220+2.2664
2पंजाब किंग्स (PBKS)220+1.4854
3दिल्ली कैपिटल्स (DC)220+1.3204
4गुजरात टाइटंस (GT)211+0.6252
5मुंबई इंडियंस (MI)312+0.3092
6लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)312-0.1502
7चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)312-0.7712
8सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)312-0.8712
9राजस्थान रॉयल्स (RR)312-1.1122
10कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)312-1.4282

IPL 2025 ऑरेंज कैप होल्डर की लिस्ट

  • निकोलस पूरन- 189 रन- लखनऊ सुपर जायंट्स
  • श्रेयस अय्यर- 149 रन- पंजाब किंग्स
  • साईं सुरदर्शन- 137 रन- गुजरात टाइटंस
  • ट्रेविस हेड- 136 रन- सनराइजर्स हैदराबाद
  • मिचेल मार्श- 127 रन- लखनऊ सुपर जायंट्स

RCB vs GT Pitch Report: चिन्नास्वामी स्टेडियम के ये हैं आंकड़े, रजत-शुभमन की होगी भिड़ंत

श्रेयस अय्यर का जवाब नहीं! एक साथ तोड़े धोनी-गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड, शेन वार्न की बराबरी कर मचाई हलचल

IPL 2025 पर्पल कैप होल्डर की लिस्ट

  • खलील अहमद- 9 विकेट- चेन्नई सुपरकिंग्स
  • मिचेल स्टार्क- 8 विकेट- दिल्ली कैपिटल्स
  • खलील अहमद- 6 विकेट- चेन्नई सुपरकिंग्स
  • शार्दुल ठाकुर- 6 विकेट- लखनऊ सुपरजायंट्स
  • कुलदीप यादव- 5 विकेट- दिल्ली कैपिटल्स
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version