KKR की लंबी छलांग, SRH की हालत खराब, 15 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल, RCB, MI, CSK नहीं ये टीम टॉप पर

IPL 2025 Points Table after 15 Match: आईपीएल 2025 में अब तक कुल 15 मुकाबले हो चुके हैं. प्लेऑफ की रेस में अब सभी टीमें जोर लगाने की शुरुआत कर रही हैं. 3 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्वाइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई है. उसने एक जीत से CSK, MI, LSG, RR को पीछे छोड़ दिया है. वहीं लगातार तीन हार के बाद सबसे नीचे पहुंच गई है.

By Anant Narayan Shukla | April 4, 2025 8:07 AM
an image

IPL 2025 Points Table after 15 Match: आईपीएल 2024 की दो फाइनलिस्ट टीमें सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स इस सीजन पहली बार आमने-सामने थीं. हैदराबाद के होम ग्राउंड पर हुए मुकाबले में KKR ने एक बार फिर SRH को करारी शिकस्त दी. केवल एक जीत के साथ उसने लंबी छलांग लगाई है. आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले का यह मैच कोलकाता ने 80 रन से जीता और अंक तालिका में 10वें से सीधा 5वें स्थान पर पहुंच गई हैं. जबकि पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली लगातार तीन मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) सीधा सबसे नीचे पहुंच गई है. IPL Points Table after KKR vs SRH match.

वहीं टॉप पोजीशन की बात करें तो आईपीएल 2025 में 15 मैचों के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) शानदार प्रदर्शन के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है. श्रेयस अय्यर की टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज करते हुए +1.485 के शानदार नेट रनरेट के साथ 4 अंक हासिल किए हैं. दिल्ली कैपिटल्स (DC) भी दो जीत के साथ 4 अंकों पर है और +1.320 के नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) ने भी चार-चार अंक हासिल किए हैं, लेकिन तीन मैचों में एक हार के कारण वे क्रमशः +1.149 और +0.807 के नेट रनरेट के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है. केकेआर ने चार मैचों में दो जीत दर्ज की हैं और +0.070 का नेट रनरेट बनाए रखा है. मुंबई इंडियंस (MI) तीन मैचों में एक जीत और +0.309 के नेट रनरेट के साथ छठे स्थान पर है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) तीनों ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें एक जीत और दो हार के साथ वे क्रमशः सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर हैं. उनके नेट रनरेट क्रमशः -0.150, -0.771 और -1.112 हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की स्थिति फिलहाल सबसे खराब है. चार मैचों में तीन हार झेलने के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले यानी 10वें स्थान पर पहुंच गई है. SRH के खाते में सिर्फ 2 अंक हैं और -1.612 का कमजोर नेट रनरेट उनकी परेशानी बढ़ा रहा है. हालांकि, अभी टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में हैं और बाकी टीमों की तरह SRH के पास भी आगे बढ़ने का मौका रहेगा.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 अंक तालिका (मैच 15 के बाद)

क्रमटीममैच जीत हार नेट रनरेट (NRR)प्वाइंट्स
1पंजाब किंग्स (PBKS)220+1.4854
2दिल्ली कैपिटल्स (DC)220+1.3204
3रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)321+1.1494
4गुजरात टाइटंस (GT)321+0.8074
5कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)422+0.0704
6मुंबई इंडियंस (MI)312+0.3092
7लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)312-0.1502
8चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)312-0.7712
9राजस्थान रॉयल्स (RR)312-1.1122
10सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)413-1.6122

‘पिच अच्छी थी, लेकिन…’ केकेआर के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बोले पैट कमिंस, हार के कारणों को गिनाया

आईपीएल इतिहास में सुनील नरेन का ‘दोहरा शतक’, हासिल किया ऐसा मुकाम, जिसके लिए तरस गए बड़े-बड़े नाम

SRH के खिलाफ जीता KKR, अय्यर और रिंकू सिंह ही नहीं, रहाणे ने इन दो खिलाड़ियों को भी दिया क्रेडिट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version