IPL 2025 के आधे मैच समाप्त, प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें आगे, धुरंधरों का हाल बेहाल

IPL 2025 Points Table after Half League Matches: आईपीएल 2025 अपने आधे पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां अब तक 36 में से 70 लीग मैचों में से आधे मुकाबले पूरे हो चुके हैं. सभी टीमों ने कम से कम 7-7 मैच खेल लिए हैं और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए संघर्ष जारी है. शनिवार को खेले गए दो मुकाबलों में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पहला स्थान हासिल किया. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में हराकर अंक तालिका में एक पायदान ऊपर छलांग लगाई. आइये जानते हैं कौन सी टीम आगे हैं और कौन हैं सबसे पीछे.

By Anant Narayan Shukla | April 20, 2025 6:49 AM
feature

IPL 2025 Points Table after Half League Matches: आईपीएल 2025 अब अपने आधे रास्ते पर पहुंच चुका है और टूर्नामेंट का रोमांच हर मुकाबले के साथ बढ़ता जा रहा है. इस लीग में सभी टीमों को कुल 14-14 मैच खेलने हैं, जबकि सभी टीमों ने अब तक कम से कम 7-7 मैच खेल लिए हैं. कुल मिलाकर (74 मैच) प्लेऑफ और फाइनल के मैच को छोड़ दें तो टीमों को 70 मैच खेलने हैं और 19 अप्रैल तक 36 मैच हो चुके हैं. ऐसे में जैसे-जैसे टीमें प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं और अंक तालिका में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. शनिवार को दो मुकाबले खेले गए, जिसमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर न केवल जीत दर्ज की. वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को बेहद रोमांचक मैच में बेहद मामूली अंतर से हराकर अंक तालिका में एक स्थान ऊपर चढ़ाई कर ली.

इस मुकाबले से पहले दिल्ली पहले पायदान पर थी, लेकिन हार के बाद उसे दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा, गुजरात ने अब अंक तालिका में शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया. अब तक खेले गए मुकाबलों के आधार पर गुजरात, दिल्ली, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शीर्ष चार स्थानों पर काबिज हैं और फिलहाल प्लेऑफ की दौड़ में सबसे मजबूत दावेदार बने हुए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमें प्लेऑफ की होड़ में बनी हुई हैं, लेकिन उन्हें बाकी बचे मुकाबलों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

आईपीएल 2025 की अंक तालिका में फिलहाल गुजरात टाइटंस शीर्ष स्थान पर काबिज है. उसने 7 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंक जुटाए हैं और +0.984 का प्रभावशाली नेट रन रेट उसे बाकी टीमों से आगे रखता है. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने भी 7-7 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हासिल किए हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे ज्यादा 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत दर्ज कर वह भी 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंक हासिल किए हैं और उसका नेट रन रेट +0.446 है, जिससे वह पांचवें स्थान पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस दोनों के पास 6-6 अंक हैं, लेकिन केकेआर का नेट रन रेट (+0.547) मुंबई इंडियंस (+0.239) से बेहतर है. इन दोनों टीमों के बीच अगले कुछ मुकाबले प्लेऑफ की दौड़ के लिहाज से अहम होंगे.

अंक तालिका के निचले हिस्से की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 8 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की है और वह 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स के लिए स्थिति चिंता का विषय बनती जा रही है. सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है, दोनों ने 7 में से केवल 2 मैच जीते हैं और उनके नेट रन रेट क्रमशः -1.217 और -1.276 हैं. यह दोनों टीमें अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर मुकाबला जीतने की कोशिश करेंगी. सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स भी निचले पायदानों पर हैं और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उन्हें अब हर मुकाबले को फाइनल की तरह खेलना होगा.

IPL Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (आधे लीग मैचों के बाद)

रैंकटीममैच खेलेजीतहारअंकनेट रन रेट
1गुजरात टाइटंस (GT)75210+0.984
2दिल्ली कैपिटल्स (DC)75210+0.589
3पंजाब किंग्स (PBKS)75210+0.308
4लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)85310+0.088
5रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)7438+0.446
6कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)7346+0.547
7मुंबई इंडियंस (MI)7346+0.239
8राजस्थान रॉयल्स (RR)8264-0.633
9सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)7254-1.217
10चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)7254-1.276

आउट होने के बाद रोने लगे वैभव सूर्यवंशी! एतिहासिक डेब्यू और छक्का लगाने यूं छलके आंसू

BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता तो इस आईपीएल टीम के कोच बन गए अभिषेक नायर

Watch Video: उंगली दिखाकर बीच मैच धमकाया, इशांत शर्मा और अशुतोष शर्मा के बीच मैदान पर भिड़ंत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version