द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारे पास बहुत सारे युवा, अच्छे भारतीय बल्लेबाज हैं. आज भी जायसवाल ने, वैभव ने, ध्रुव जुरेल ने जैसी बल्लेबाजी की. संजू, रियान ने दम दिखाया, उसे देखते हुए वे एक साल में और भी बेहतर होंगे. ’’ द्रविड़ ने फिर बताया कि रॉयल्स के युवा खिलाड़ी एक साल बाद कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘वैभव (सूर्यवंशी) बहुत क्रिकेट खेलेंगे जैसे भारत अंडर-19 में. रियान पराग भी बहुत क्रिकेट खेलेंगे. इसलिए मुझे लगता है कि ये सभी खिलाड़ी पूरे साल भारत के लिए बहुत क्रिकेट खेलेंगे जो मुश्किल क्रिकेट, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होगा. ’’
द्रविड़ ने कहा, ‘‘इसलिए उम्मीद है कि जब वे अगले साल यहां वापस आएंगे तो वे अधिक अनुभवी होंगे. ये बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.’’ द्रविड़ को लगा कि राजस्थान के गेंदबाज और बल्लेबाज मैच में ‘फिनिशिंग टच’ नहीं दे सके जिससे इस सत्र में टीम का प्रदर्शन खराब रहा.
उन्होंने कहा, ‘‘हम करीब पहुंच गए हैं लेकिन काम पूरा नहीं कर पाए. यह उन सत्रों में से एक रहा है, जहां आपको हमेशा लगता है कि गेंद से हमने 15-20 रन अतिरिक्त दिए और बल्ले से अच्छी स्थिति में पहुंचने के बाद निचले मध्यक्रम के साथ हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बड़े शॉट नहीं लगा पाए, जिनकी हमें जरूरत थी. ’’
RR vs PBKS मैच का हाल
आईपीएल 2025 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेहाल वढेरा (70) और शशांक सिंह (नाबाद 59) के आतिशी अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम यशस्वी जायसवाल (50) और ध्रुव जुरेल (53) की शानदार पारियों के बावजूद 7 विकेट पर 209 रन ही बना सकी. हरप्रीत बराड़ ने 22 रन देकर 3 विकेट झटके और पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई.
राजस्थान ने पावरप्ले में 89 रन बनाकर जबरदस्त शुरुआत की थी, लेकिन मिडिल ऑर्डर में विकेट गिरने से लय टूट गई. बराड़ ने जायसवाल (50 रन), सूर्यवंशी (40 रन) और पराग (13 रन) जैसे अहम बल्लेबाजों को आउट किया. पंजाब की ओर से उमरजई और यानसेन ने भी 2-2 विकेट झटके. इससे पंजाब के 12 मैचों में 17 अंक हो गए हैं और 2014 के बाद पहली बार वह टॉप-2 की रेस में हैं. दिन के दूसरे मैच में गुजरात ने दिल्ली को हरा दिया, जिसकी बदौलत अब वे भी प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं.
‘बोला था- एक दिन बहुत मारूंगा’, यशस्वी ने अर्शदीप को पीटा, मजाक बना गया रिजवान का, Video
केएल राहुल के बाद शुभमन गिल ने भी विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, पूरे किए सबसे तेज 5000 रन
शुभमन-साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, IPL की सबसे बेस्ट जोड़ी, बनाए 6 ऐतिहासिक कीर्तिमान