राजस्थान की लगातार 5वीं हार के बाद राहुल द्रविड़ हताश, अगले सीजन की तैयारी पर बोले- उम्मीद है कि जब वे…

IPL 2025 Rahul Dravid Statement after RR 5th Consecutive Defeat: रविवार को जयपुर में पंजाब किंग्स से 10 रन की हार के साथ राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 में लगातार पांचवीं हार झेलनी पड़ी. हालांकि, टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भरोसा है कि राजस्थान के उभरते भारतीय खिलाड़ी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करेंगे. द्रविड़ का मानना है कि यह अनुभव उन्हें आने वाले आईपीएल सीजन में और बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा.

By Anant Narayan Shukla | May 19, 2025 9:37 AM
an image

IPL 2025 Rahul Dravid Statement after RR 5th Consecutive Defeat: पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को जयपुर में 10 रन से हारने पर राजस्थान रॉयल्स को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. लेकिन राजस्थान के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को उम्मीद है कि राजस्थान रॉयल्स के युवा भारतीय खिलाड़ियों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा. इसकी बदौलत उन्हें अगले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के लिए मजबूत वापसी करने में मदद मिलेगी. 

द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारे पास बहुत सारे युवा, अच्छे भारतीय बल्लेबाज हैं. आज भी जायसवाल ने, वैभव ने, ध्रुव जुरेल ने जैसी बल्लेबाजी की. संजू, रियान ने दम दिखाया, उसे देखते हुए वे एक साल में और भी बेहतर होंगे. ’’ द्रविड़ ने फिर बताया कि रॉयल्स के युवा खिलाड़ी एक साल बाद कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘वैभव (सूर्यवंशी) बहुत क्रिकेट खेलेंगे जैसे भारत अंडर-19 में. रियान पराग भी बहुत क्रिकेट खेलेंगे. इसलिए मुझे लगता है कि ये सभी खिलाड़ी पूरे साल भारत के लिए बहुत क्रिकेट खेलेंगे जो मुश्किल क्रिकेट, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होगा. ’’

द्रविड़ ने कहा, ‘‘इसलिए उम्मीद है कि जब वे अगले साल यहां वापस आएंगे तो वे अधिक अनुभवी होंगे. ये बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.’’ द्रविड़ को लगा कि राजस्थान के गेंदबाज और बल्लेबाज मैच में ‘फिनिशिंग टच’ नहीं दे सके जिससे इस सत्र में टीम का प्रदर्शन खराब रहा.

उन्होंने कहा, ‘‘हम करीब पहुंच गए हैं लेकिन काम पूरा नहीं कर पाए. यह उन सत्रों में से एक रहा है, जहां आपको हमेशा लगता है कि गेंद से हमने 15-20 रन अतिरिक्त दिए और बल्ले से अच्छी स्थिति में पहुंचने के बाद निचले मध्यक्रम के साथ हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बड़े शॉट नहीं लगा पाए, जिनकी हमें जरूरत थी. ’’

RR vs PBKS मैच का हाल

आईपीएल 2025 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेहाल वढेरा (70) और शशांक सिंह (नाबाद 59) के आतिशी अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम यशस्वी जायसवाल (50) और ध्रुव जुरेल (53) की शानदार पारियों के बावजूद 7 विकेट पर 209 रन ही बना सकी. हरप्रीत बराड़ ने 22 रन देकर 3 विकेट झटके और पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई.

राजस्थान ने पावरप्ले में 89 रन बनाकर जबरदस्त शुरुआत की थी, लेकिन मिडिल ऑर्डर में विकेट गिरने से लय टूट गई. बराड़ ने जायसवाल (50 रन), सूर्यवंशी (40 रन) और पराग (13 रन) जैसे अहम बल्लेबाजों को आउट किया. पंजाब की ओर से उमरजई और यानसेन ने भी 2-2 विकेट झटके. इससे पंजाब के 12 मैचों में 17 अंक हो गए हैं और 2014 के बाद पहली बार वह टॉप-2 की रेस में हैं. दिन के दूसरे मैच में गुजरात ने दिल्ली को हरा दिया, जिसकी बदौलत अब वे भी प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं. 

‘बोला था- एक दिन बहुत मारूंगा’, यशस्वी ने अर्शदीप को पीटा, मजाक बना गया रिजवान का, Video

केएल राहुल के बाद शुभमन गिल ने भी विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, पूरे किए सबसे तेज 5000 रन

शुभमन-साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, IPL की सबसे बेस्ट जोड़ी, बनाए 6 ऐतिहासिक कीर्तिमान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version