यह हार श्रीगंगानगर से विधायक जयदीप बिहानी को हजम नहीं हुई. उन्होंने सवाल उठाए कि होम ग्राउंड पर इतने आसान लक्ष्य के बावजूद टीम यह मैच कैसे हार गई. न्यूज18 राजस्थान को दिए एक इंटरव्यू में बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल में पुराने विवादों की याद दिलाई, जब 2013 में टीम के कुछ खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग में पकड़ा गया था. इसके अलावा, टीम के मालिक राज कुंद्रा भी सट्टेबाज़ी में लिप्त पाए गए थे, जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों को 2016 और 2017 के सीजन से निलंबित कर दिया गया था. इसी के चलते बिहानी ने इस मामले में जांच की मांग की है और बीसीसीआई तथा अन्य एजेंसियों से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है.
सारा काम हमने किया, IPL आया तो नियंत्रण कर लिया
बिहानी ने यह भी आरोप लगाया कि आईपीएल की मेजबानी के दौरान राजस्थान क्रिकेट संघ को जानबूझकर दरकिनार किया गया. उन्होंने कहा, “राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा तदर्थ समिति नियुक्त की गई है. हमारे काम की समीक्षा के बाद हमें पांचवीं बार विस्तार मिला है. हमारे कार्यकाल में हमने जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की सभी प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक करवाई हैं. लेकिन जैसे ही आईपीएल की मेजबानी की बारी आई, खेल परिषद ने इसकी जिम्मेदारी ले ली. आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने पहले आरसीए को ही पत्र भेजा था. खेल परिषद और राजस्थान रॉयल्स ने यह बहाना बनाया कि हमारे पास सवाई मानसिंह स्टेडियम का एमओयू नहीं है. अगर एमओयू नहीं भी है, तो क्या? क्या आप हर मैच के लिए खेल परिषद को भुगतान नहीं कर रहे?”
लगातार दो नजदीकी मैच गंवाया
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान काफी आरामदेह स्थिति में था. लेकिन 18वें ओवर में ही दो विकेट (यशस्वी जायसवाल और रियान पराग) गिरने के बाद उसकी स्थिति खराब हो गई और अंतिम ओवर में वह मुकाबला बचा नहीं सकी और 178 रन ही बना सकी. इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक और मैच में अंतिम ओवर में 9 रन नहीं बना सकी थी, जबकि उनके पास 7 विकेट शेष थे. यह मुकाबला सुपर ओवर में हार गए थे. लगातार चौथी हार के बाद टीम अब पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. राजस्थान ने अब तक 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और उनके नाम पर केवल 4 अंक हैं. टीम अपना अगला मुकाबला 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेलेगी.
टी20 रिटायरमेंट के बावजूद रोहित, विराट और जडेजा को BCCI ए+ कांट्रैक्ट, कैसे हुआ ये फैसला?
‘दोहरा रवैया! विराट को बैन करो’, कोहली की हरकत पर नाराज फैन, BCCI से कड़ी सजा की उठाई मांग
गाली-गलौज, मार-पीट, लड़कियों से…, भारतीय क्रिकेटर पर गंभीर आरोप, कोर्ट में पहुंचा मामला