‘ज्यादा चारा खा लिया’, टेस्ट में फेल, तो जमीन पर बल्ला पटकने लगे जडेजा, रैना और इशान ने लिए मजे, देखें Video

IPL 2025, Ravindra Jadeja Bat Failed Gauge Test: आईपीएल 2025 में कई नए नियमों की वजह से अंपायरों द्वारा बैट जांचने का सिलसिला शुरू हुआ है. चेन्नई और हैदराबाद के बीच मुकाबले में रवींद्र जडेजा का बल्ला गॉज टेस्ट में फेल हो गया. इस मजेदार पल में जडेजा अपना बल्ला जमीन पर पटकने लगे, फिर भी वह पास नहीं हो सका, इस पर इशान किशन उनके मजे लेने लगे.

By Anant Narayan Shukla | April 26, 2025 11:11 AM
an image

IPL 2025, Ravindra Jadeja Bat Failed Gauge Test: आईपीएल का यह सीजन कई नियमों में बदलाव के साथ शुरू हुआ. वाइड हो या सलाइवा रूल, चोटिल खिलाड़ी का स्थानापन्न हो या अंपायर द्वारा बल्लेबाजों का बैट जांचना. इस सीजन कई बल्लेबाजों को अपना बल्ला गॉज (गेज) टेस्ट में फेल होने की वजह से बदलना पड़ा. लेकिन शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले के दौरान एक मजेदार मोमोंट देखने को मिला, जब रवींद्र जडेजा को अंपायर की जांच में फेल होने के बाद अपना बल्ला बदलना पड़ा.

यह घटना तब हुई जब सैम करन के आउट होने के बाद जडेजा पांचवें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए. जडेजा के मैदान में पहुंचते ही ऑन-फील्ड अंपायर ने खेल को थोड़ी देर के लिए रोक दिया और उनके बल्ले की स्टैंडर्ड बैट गेज से जांच की यह उपकरण यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयोग होता है कि बल्ला तय मानकों के अनुसार है या नहीं. हैरानी की बात रही आईपीएल में 3000 से ज्यादा रन बना चुके अनुभवी जडेजा का बल्ला गेज से पास नहीं हो पाया, जिसके बाद अंपायर ने उनसे बल्ला बदलने को कहा. जब जडेजा का बल्ला टेस्ट पास नहीं कर पाया तो वे अपना बल्ला जमीन पर ही पटकने लगे, हालांकि इसके बाद भी उनका बल्ला तय मानक से नहीं गुजर पाया, इस पर इशान किशन जडेजा के साथ मस्ती करते दिखाई दिए.

सीएसके डगआउट से जल्दी ही नया बल्ला मंगवाया गया और खेल फिर से शुरू हुआ. यह छोटा-सा विराम चेन्नई की पारी के शुरुआती दौर में जडेजा की किरकिरी और स्टेडियम व ऑनलाइन फैंस को आनंद दे गया. इसी दौरान कमेंट्री बॉक्स में सुरेश रैना ने काफी मजेदार बात की. उन्होंने कहा कि जड्डू का बैट काफी चारा खा गया है, इसलिए काफी मोटा गया है, इस बात पर उनके साथी कमेंटेटर आरपी सिंह ने भी अपने क्रिकेट के दिनों का किस्सा सुनाते हुए बताया कि उनके समय में एकबार जब जांच हुई थी, तो आईपीएल में 8000 रन बनाने वाले किसी बल्लेबाज ने अपना मोटा बैट, उनके बैग में रख दिया था. 

खैर, हंसी मजाक वाला यह मोमेंट सीएसके के लिए इसी समय तक रहा. सैम करन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए जडेजा ने जरूर 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर सीएसके को थोड़ी राहत दी, लेकिन वे भी 10वें ओवर में कमिंदु मेंडिस की गेंद पर आउट हो गए. इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनकी फैसला सही साबित हुआ और सीएसके 19.5 ओवर में 154 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में एसआरएच ने 18.4 ओवर में ही 155 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

ये क्या है! फ्री हिट पर हवाबाजी कर बैठा बल्लेबाज, उखड़ पड़ीं काव्या मारन, देखें रिएक्शन Video

पहलगाम हमले पर फूटा सौरव गांगुली का गुस्सा, बाले पाकिस्तान के खिलाफ 100 प्रतिशत ये एक्शन जरूरी

पहली गेंद का बादशाह, मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, IPL में इस रिकॉर्ड वाले बने एकमात्र गेंदबाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version