IPL 2025 हम वहीं जीत गए थे, RCB कोच फ्लावर ने बताया किस कदम ने दिलाई पहली ट्रॉफी

RCB Coach Andy Flower on RCB Successful 1st ever IPL Title: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के 18वें सीजन में आखिरकार आरसीबी ने अपना खिताब का सूखा खत्म किया. इस सत्र में टीम ने लाजवाब खेल दिखाया और फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से मात दी. इस जीत में कई वजहें रहीं, जिन पर टीम के कोच एंडी फ्लावर ने बात रखी.

By Anant Narayan Shukla | June 4, 2025 1:15 PM
an image

RCB Coach Andy Flower on RCB Successful 1st ever IPL Title: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि पिछले साल बड़ी नीलामी में मजबूत गेंदबाजी आक्रमण हासिल करना और अनुभवी खिलाड़ियों को चुनना इस फ्रेंचाइजी के लिए अपने पहले आईपीएल खिताब के सपने को पूरा करने की ओर ‘पहला बड़ा कदम’ था. आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद में हुए फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सत्र में खिताब का अपना लंबा इंतजार खत्म किया. यह जीत दिग्गज विराट कोहली के लिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता. फ्लावर ने कहा कि यह सब पिछले साल नीलामी में फ्रेंचाइजी द्वारा सही कदम उठाने से शुरू हुआ.

नीलामी ही पहला बड़ा कदम था

फ्लावर ने फाइनल के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नीलामी पहला बड़ा कदम होता है जिसमें आपको अपनी रणनीति को यथासंभव सही रखना होता है. यह (टीम निदेशक) मो  (बोबट) की सोच थी की रकम को थोड़ा अधिक संतुलित रूप से वितरित किया जाए. बड़े बल्लेबाजों के साथ बेहतर प्रतिभाओं को भी जोड़ा जाये. बड़े बल्लेबाज बेशक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. हमने नीलामी से पहले एक अच्छी गेंदबाजी आक्रमण की अहमियत को स्वीकार किया गया था और हमने उसी दिशा में काम किया.’’

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान फ्लावर ने कहा, ‘‘मुझे याद है, नीलामी के पहले दिन के बाद हमें कुछ आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थीं. लोगों को लगा कि हम पैसा खर्च नहीं, बल्कि निवेश कर रहे हैं. इसका हालांकि मतलब था कि दूसरे दिन हमारे पास कुछ बेहतरीन विकल्प थे.’’

फ्लावर ने सऊदी अरब के जेद्दा में नवंबर में हुई नीलामी में खिलाड़ियों के चयन पर कहा, ‘‘हमारे पास दूसरे दिन खर्च करने के लिए बड़ी रकम थी. हमें दूसरे दिन भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी मिले. ये खिलाड़ी काफी अहम साबित हुए. छोटे कद के लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया. क्रुणाल बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और बेहतरीन प्रतिस्पर्धी है. फाइनल में भी उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये. उनका यह प्रदर्शन दोनों टीमों के बीच का मुख्य अंतर था.’’

बड़े मैचों का अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों ने किया कमाल

फ्लावर ने कहा कि बड़े मैचों का अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों का होना आरसीबी के लिए बेहद मददगार साबित हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसके बारे में कल अपनी रणनीति बैठक में और आज शाम मैच से पहले डगआउट में बात की थी. हमारे पास अनुभवी क्रिकेटरों का एक अच्छा समूह था. विराट (कोहली), (जोश) हेजलवुड, क्रुणाल जैसे खिलाड़ियों का चुनाव अनुभव के कारण हुआ  हेजलवुड पहले भी विश्व कप फाइनल खेल चुके हैं. विराट भी बड़े टूर्नामेंट में खेले हैं. क्रुणाल के लिए यह चौथा आईपीएल खिताब है. इसलिए उन्हें टीम में शामिल करना बेहद अहम था. अगर नीलामी में आप सही फैसले लेते हैं तो यह एक बहुत बड़ा कदम होता है.’’

मैच का एनालिसिस करते हुए बोले फ्लावर

फ्लावर ने कहा कि नौ विकेट पर 190 रन का स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन उन्हें अपने गेंदबाजों पर भरोसा था. उन्होंने कहा, ‘‘हां, इस मैदान पर 190 बहुत बड़ा स्कोर नहीं लगता. इस सत्र में औसतन जीत का स्कोर 220 के आसपास रहा है. मैं नहीं कहूंगा कि यह स्कोर औसत से कम था, क्योंकि फाइनल में 190 रन बनाना भी आसान नहीं होता. हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण था और हमें भरोसा था कि वे दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’’

दिनेश कार्तिक की भी जमकर की तारीफ

फ्लावर ने टीम की सफलता में मेंटोर (मार्गदर्शक) और बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक की भूमिका को भी सराहा. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कोचिंग स्टाफ में भारतीय अनुभव और ज्ञान इस सत्र की सफलता में बहुत अहम रहा. खासकर डीके (कार्तिक) ने मेंटोर और बल्लेबाजी विशेषज्ञ के तौर पर बेहतरीन काम किया. खिलाड़ी से कोच बनने का सफर आसान नहीं होता लेकिन उन्होंने इसे बहुत अच्छे से निभाया . उनका असर साफ नजर आया. उन्होंने खासकर बल्लेबाजी समूह पर अच्छा असर डाला.’’

कोहली की नम आंखें देख भावुक हुए रिकी पोंटिंग, हर एक बात पर जताई सहमति, अय्यर के लिए कही ये बात

पिछले 2.5 महीनों में…, IPL 2025 जीतने के बाद विराट कोहली का पहला इंस्टा पोस्ट, कहीं ये बातें

बच्चों की तरह उछलकर रवि शास्त्री की गोद में चढ़ गए विराट कोहली, जीत का जश्न देख अनुष्का भी हैरान, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version