RCB के टॉप में पहुंचने में होगी मुश्किल! CSK के खिलाफ मैच में ये बन सकती है बड़ी बाधा

IPL 2025 RCB vs CSK Weather Update: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में RCB और CSK आमने-सामने होंगे, लेकिन इस अहम मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बेंगलुरु में लगातार बारिश के चलते आरसीबी का 16 अंकों तक पहुंचने का सपना अधूरा रह सकता है.

By Anant Narayan Shukla | May 3, 2025 6:49 AM
an image

IPL 2025 RCB vs CSK Weather Update: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से 16 अंकों के साथ बाहर निकलने का आरसीबी का सपना बारिश की वजह से अधूरा रह सकता है, क्योंकि शनिवार को सीएसके के खिलाफ होने वाले इस अहम मुकाबले पर मौसम की मार पड़ने की आशंका है. लगातार दो दिनों से बेंगलुरु में बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने मैच वाले दिन भी दोपहर या शाम के समय बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, “दोपहर या शाम के समय बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.” रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश ने दोनों टीमों की मैच पूर्व तैयारियों में भी खलल डाला. चेन्नई की टीम ने दोपहर 3 बजे अभ्यास शुरू किया था, लेकिन सिर्फ 45 मिनट ही मैदान पर रह सकी, क्योंकि बारिश शुरू हो गई. इसके बाद टीम ने शाम 4:30 बजे दोबारा अभ्यास किया.

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम करीब 5 बजे अभ्यास के लिए मैदान पर पहुंची. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने लगभग 45 मिनट से एक घंटे तक नेट्स पर बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई. इस बार बारिश तीन घंटे तक नहीं थमी, जिसके चलते RCB का पूरा अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा. पूरे शहर में तेज गरज, बिजली और भारी बारिश के कारण जलभराव जैसी स्थिति बन गई.

चेन्नई सुपर किंग्स, जो अब तक पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है. हालांकि इस सीजन उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. वह दस में से सिर्फ दो मुकाबले जीत सकी है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. टीम फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे है. इसके उलट, आरसीबी के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि अगर वे जीत दर्ज करते हैं, तो 16 अंकों के साथ तालिका के शीर्ष पर पहुंच सकते हैं. अभी चैलेंजर्स सात जीत और तीन हार के साथ तीसरे स्थान पर है.

इससे पहले, पिछले महीने बेंगलुरु में RCB और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला भी बारिश के चलते प्रभावित हुआ था और उसे 14 ओवर प्रति पारी तक सीमित करना पड़ा था. RCB और CSK के बीच बेंगलुरु में यह पहला मुकाबला होगा जब से 2024 में दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था. उस मैच में आरसीबी ने 27 रनों से जीत हासिल कर प्लेऑफ में चमत्कारिक एंट्री की थी. इस सीजन में भी आरसीबी ने चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ 2008 के बाद पहली बार जीत हासिल की है और वह भी 50 रन के बड़े अंतर से. यह जीत टीम के आत्मविश्वास को और मजबूत करती है, लेकिन अब उनकी उम्मीदें मौसम की मेहरबानी पर टिकी हुई हैं.

इन्हें भी पढ़ें:-

अंपायर से बहस क्यों हुई? शुभमन गिल ने बताया, एक ही मैच में दो बार भिड़े टाइटंस के कप्तान

‘अगर टीम को मेरी जरूरत है…’ अब भी भारत के लिए खेलने को बेकरार है यह सीनियर बल्लेबाज

साई सुदर्शन ने तोड़ दिया महान सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, ऑरेंज कैप पर भी किया कब्जा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version