आईपीएल में सबसे बड़ा रन चेज पंजाब किंग्स ने 2024 में केकेआर के खिलाफ किया था. उस मैच में पंजाब ने 262 रन पीछा करते हुए बनाए थे. जबकि दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज करते हुए इसी साल सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ किया था. उन्होंने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी की बदौलत 246 रन को हैदराबाद ने 20 ओवर से पहले ही हासिल कर लिया था. अब इस सूची में आरसीबी है.
IPL में सबसे सफल रन-चेज
262 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
246 – एसआरएच बनाम पीबीकेएस, हैदराबाद, 2025
228 – आरसीबी बनाम एलएसजी, लखनऊ, 2025
224 – आरआर बनाम पीबीकेएस, शारजाह, 2020
224 – आरआर बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
घर के बाहर जीते सभी मैच
इस जीत के साथ RCB ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस सीजन में अपने सभी सातों अवे (बाहर के मैदान) मैच जीतने वाली वे आईपीएल की पहली टीम बन गईं. इससे पहले 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) ने सात जीत तो दर्ज की थीं, लेकिन दोनों टीमें अपने होम से बाहर एक-एक मैच हार गई थीं.
IPL के लीग चरण में सबसे अधिक घर से बाहर जीत
7 में से 7 – 2025 में आरसीबी
8 में से 7 – 2012 में केकेआर
8 में से 7 – 2012 में एमआई
आरसीबी का सबसे बड़ा रन चेज
वहीं आरसीबी के लिए भी, यह उसके इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले उसने 215 रन साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस लीग में 2011 में हासिल किया था. जबकि 204 रन का चेज उसने पंजाब के खिलाफ 2011 में ही हासिल किया था.
आरसीबी के लिए 200 से अधिक रनों का सफल पीछा
228 बनाम एलएसजी, लखनऊ, 2025
215 बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, सीएलटी20, 2011
204 बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2010
204 बनाम एनएसडब्ल्यू, बेंगलुरु, सीएलटी20, 2011
201 बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2024
इकाना स्टेडियम पर सबसे बड़ी रन चेज
RCB की यह जीत लखनऊ के मैदान पर टी20 इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी 200+ रन की सफल चेज भी रही. इससे पहले 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ के खिलाफ इसी मैदान पर 206 रन का लक्ष्य हासिल किया था.
दो क्वालिफायर खेलने का मिलेगा मौका
RCB की इस शानदार जीत ने उन्हें 2016 के बाद पहली बार अंक तालिका में दूसरा स्थान दिलाया. बेंगलुरु और पंजाब, दोनों के 19-19 अंक रहे, लेकिन श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब की टीम बेहतर नेट रन रेट (+0.30) के चलते पहले स्थान पर रही. अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए RCB क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी, जो गुरुवार को खेला जाएगा. वहीं, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस शुक्रवार को एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगे.
RCB vs LSG मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो लखनऊ की पारी की बात करें तो कप्तान ऋषभ पंत ने धमाकेदार 118 रन बनाए और टीम का स्कोर 227/3 तक पहुंचाया. जवाब में बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने पावरप्ले में तेज शुरुआत दी. इसके बाद कप्तान जितेश शर्मा (नाबाद 85) और मयंक अग्रवाल (नाबाद 41) ने पारी को संभाला और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. लखनऊ के गेंदबाज़ों की बात करें तो उन्होंने जमकर रन लुटाए. खासकर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ विल ओ’रूर्क के लिए यह रात बेहद खराब रही, उन्होंने अपने चार ओवरों में 74 रन लुटा दिए और केवल दो विकेट लिए. यह आईपीएल इतिहास में तीसरी सबसे महंगी गेंदबाजी रही.
धमाकेदार पारी के लिए RCB कप्तान ने विराट नहीं इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, हेजलवुड के बारे में भी दी अपडेट
खिलाड़ी बने हथियारबाज: फर्जी दस्तावेजों से बने लाइसेंस, असलहा माफिया का पर्दाफाश
RCB vs LSG: 27 करोड़ी ऋषभ पंत ने 2574 दिनों बाद IPL में जमाया शतक, RCB के खिलाफ दिखा पावर