IPL 2025: RCB की जीत और कनेडियन रैपर ड्रेक ने जीत लिए 11 करोड़ रुपये, मैच से पहले लगाया था सट्टा

IPL 2025 Final: मंगलवार को आतिशबाजी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का आसमान जगमगा उठा. विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला खिताब जीता. जीत की जितनी खुशी आरसीबी के खिलाड़ियों और फैंस को हुई होगी, उतने ही खुश कनेडियन रैपर ड्रेक हुए. उन्होंने करोड़ों का सट्टा जीत लिया.

By AmleshNandan Sinha | June 4, 2025 4:55 PM
an image

IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर अपने 18 साल के आईपीएल ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया. जीत की खुशी में विराट कोहली (Virat Kohli) की आंखों से लगातार आंसू निकल रहे थे. इस जीत ने आरसीबी के सभी खिलाड़ियों को तो मालामाल कर ही दिया, कनाडा के मशहूर रैपर ड्रेक को भी करोड़ों रुपये कमवा दिए. ड्रेन ने फाइनल मुकाबले से पहले आरसीबी की जीत पर 6.41 करोड़ रुपये (750,000 डॉलर) का बड़ा सट्टा लगाया था. ड्रेक ने यह दांव क्रिप्टो-बेटिंग प्लेटफॉर्म स्टेक के जरिए लगाया था और उनकी यह बाजी काम कर गई. आरसीबी की जीत के बाद ड्रेक ने इस सट्टे से मोटी कमाई की, जिसने न केवल उनके प्रशंसकों को हैरान किया, बल्कि क्रिकेट जगत में भी चर्चा का विषय बन गया.

ड्रेक की कमाई का हिसाब

ड्रेक ने आरसीबी की जीत पर 750,000 डॉलर का दांव 1.75 के ऑड्स के साथ लगाया था. इसका मतलब है कि अगर आरसीबी जीतती, तो ड्रेक को 1.312 मिलियन डॉलर (लगभग 11.11 करोड़ रुपये) की राशि मिलनी तय थी और हुआ भी ऐसा ही. इस राशि में उनकी मूल दांव राशि (750,000 डॉलर) शामिल है. इसलिए, ड्रेक की शुद्ध कमाई की गणना करने के लिए हमें उनकी मूल राशि को घटाना होगा. 1.312 मिलियन डॉलर से 750,000 डॉलर घटाने पर ड्रेक को 562,500 डॉलर (लगभग 4.76 करोड़ रुपये) का शुद्ध मुनाफा हुआ. हालांकि, कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स के अनुसार, ड्रेक ने 650,000 डॉलर (लगभग 5.5 करोड़ रुपये) का मुनाफा कमाया, जो कि उनकी जीत की राशि और दांव राशि के बीच का अंतर है. इस तरह, ड्रेक ने इस सट्टे से करीब 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की.

ड्रेक और ‘ड्रेक कर्स’ का मिथक टूटा

ड्रेक का यह सट्टा इसलिए भी चर्चा में रहा, क्योंकि उनके सट्टेबाजी के इतिहास को ‘ड्रेक कर्स’ के नाम से जाना जाता है. इस मिथक के अनुसार, ड्रेक जिस टीम पर दांव लगाते हैं, वह हार जाती है. इससे पहले ड्रेक ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर दांव लगाया था और वह जीत गए थे. इस बार भी आरसीबी की जीत ने इस मिथक को तोड़ दिया. ड्रेक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आरसीबी के मशहूर नारे ‘ई साला कप नामदे’ के साथ अपनी सट्टेबाजी का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसने प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया था. आरसीबी की जीत ने न केवल ड्रेक की जेब भरी, बल्कि उनके इस दांव को भी सही साबित किया.

पंजाब किंग्स को हुआ नुकसान

दूसरी ओर, पंजाब किंग्स को समर्थन दे रहे पंजाबी सिंगर करण औजला ने भी 3.1 करोड़ रुपये का दांव लगाया था. लेकिन पीबीकेएस की हार के साथ उनकी यह राशि डूब गई. अगर पीबीकेएस जीत जाती, तो औजला को लगभग 5.92 करोड़ रुपये मिलते. इस हार ने न केवल पीबीकेएस के प्रशंसकों को निराश किया, बल्कि औजला को भी आर्थिक नुकसान पहुंचाया. पंजाब किंग्स भी इस मुकाबले में अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी के लिए दम लगाया था. शशांक सिंह ने मैच के अंत में टीम में एकदम से जान फूंक दी थी, लेकिन वह 6 रन से पिछड़ गए. मैच के बाद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती दिखीं. क्वालीफायर दो में पंजाब ने जिस तरह की बल्लेबाजी कर मुंबई इंडियंस को बाहर किया था, फाइनल में उस प्रकार का खेल नहीं दिखा.

ये भी पढ़ें…

विराट के आगे श्रेयस अय्यर को नहीं भूलना! धोनी-रोहित के बाद कैप्टन के सारे गुण तो दिखा दिए, अब और क्या?

विराट से मिलने भागी-भागी आईं अनुष्का शर्मा, IPL 2025 जीतने के बाद विरुष्का का सेलीब्रेशन, देखें वीडियो

‘ये जीत पांच दर्जे नीचे’, IPL 2025 जीत से ज्यादा विराट को इससे है सबसे ज्यादा प्यार, खुद बताया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version