IPL 2025 Restart: नहीं हो पाएगा RCB vs KKR मैच! बारिश बनेगी विलेन? जानें बंगलुरु मौसम का हाल
IPL 2025 Restart RCB vs KKR M. Chinnaswamy, Bengaluru Weather Report: आईपीएल 2025 का रीस्टार्ट RCB बनाम KKR मुकाबले से 17 मई को बेंगलुरु में होना है. भारत-पाक तनाव के कारण 10 दिन तक रुकी लीग फिर शुरू होने को तैयार है, लेकिन बारिश फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है. बेंगलुरु में 15 से 17 मई तक लगातार बारिश की आशंका जताई गई है, जिससे मैच पर असर पड़ सकता है.
By Anant Narayan Shukla | May 16, 2025 11:44 AM
IPL 2025 Restart RCB vs KKR M. Chinnaswamy, Bengaluru Weather Report: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला खेला जाएगा. भारत पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ने के कारण लीग को 10 दिन तक रोकना पड़ा था. अब जब यह दोबारा शुरू होने के लिए तैयार है, फैंस को फिर से निराशा हो सकती है. बारिश की आशंकाओं ने आईपीएल के दोबारा शुरू होने में बड़ा खलल डाला है. बेंगलुरु में फिलहाल कल 15 मई से बारिश हो रही है. 16 मई को भी 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है और 17 मई को भी इसी तरह की संभवना व्यक्त की जा रही है.
बेंगलुरु में आईपीएल 2025 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है. जबकि होने वाले इस मुकाबले के दौरान बारिश की 65% संभावना है. जबकि तापमान अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार बारिश होने की संभावना 84 प्रतिशत है. हालांकि रात में 7-9 बजे के बीच इसकी संभावना 40 प्रतिशत है, लेकिन रात में 10 बजे के बाद बारिश की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं. 98 प्रतिशत संभावना है कि घने बादल छाए रहेंगे. ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों को फिर से निराशा हो सकती है. जबकि प्लेऑफ की दौड़ में लगी दोनों टीमों के लिए यह मुकबला काफी अहम है.
आरसीबी के लिए एक जीत उसका प्लेऑफ में स्थान पक्का कर सकता है. वह फिलहाल 11 मैचों में 8 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का अब तक का सीजन खराब रहा है और वे प्लेऑफ की दौड़ में करो या मरो की स्थिति में हैं. अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम फिलहाल 12 मैचों में पांच जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है. फ्रैंचाइजी अपना पिछला मुकाबला हारने के बाद आ रही है.
RCB और KKR के बीच शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में देखना दिलचस्प होगा कि पिच किस तरह बर्ताव करती है. मौजूदा सीजन में इस पिच का मिजाज थोड़ा बदला है. अब गेंदबाजों को भी विकेट से मदद मिल रही है जिससे मुकाबले और रोमांचक हो गए हैं. पिच के व्यवहार में बदलाव का एक कारण मिट्टी का रंग भी है, जो हर मैच के लिए सतह तैयार करते वक्त इस्तेमाल होता है. बारिश के बाद माहौल थोड़ा अलग व्यवहार भी कर सकता है. जहां तक पिछली बार इस मैदान पर खेले गए मैच (RCB बनाम CSK) की बात है, वह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुआ था. उस मुकाबले में कुल 420 से ज्यादा रन बने थे. इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए एक अहम फैक्टर ओस हो सकती है, जो मैच में निर्णायक भूमिका निभा सकती है.