ऋषभ का बल्ला तो चला नहीं, BCCI ने बिल अलग फाड़ दिया, गलती की और दिग्वेश-पंत पर लगा लाखों का जुर्माना

IPL 2025 LSG vs MI: आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया. लखनऊ ने पंजाब से मिली पिछली हार के बाद जोरदार वापसी की. मुंबई के खिलाफ लखनऊ ने एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया. कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला इस मैच में भी शांत रहा, वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि जीत के बावजूद पंत और गेंदबाज दिग्वेश राठी को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा. Rishabh Pant and Digvesh Rathi Fined by BCCI.

By Anant Narayan Shukla | April 5, 2025 11:54 AM
an image

IPL 2025 LSG vs MI: शुक्रवार, 5 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ही मुंबई इंडियंस को 12 रनों से मात दी. इस मैच में पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ हार के बाद लखनऊ ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुंबई के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखा. लेकिन इस मैच में पंत का बल्ला फिर खामोश रहा. उन्होंने 6 गेंद पर केवल 2 रन बनाए और उसके बाद हार्दिक पांड्या की गेंद पर चलते बने. हालांकि जीत के बाद भी उनकी मुश्किल कम नहीं हुई. टीम के कप्तान ऋषभ पंत और गेंदबाज दिग्वेश राठी को अनुशासनात्मक मामलों में सख्ती का सामना करना पड़ा. दोनों के ऊपर बीसीसीआई की ओर से लाखों का जुर्माना ठोका गया है.  

आईपीएल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आचार संहिता के उल्लंघन के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह इस सीजन में उनकी टीम का पहला ऐसा अपराध था, जो आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अंतर्गत आता है. यह अनुच्छेद न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है. इस आधार पर पंत को यह आर्थिक दंड भुगतना पड़ा है. Rishabh Pant and Digvesh Rathi Fined by BCCI.

दिग्वेश सिंह को मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर भी जुर्माना लगा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इसी मुकाबले में आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. यह अनुच्छेद 2.5 के तहत उनका इस सीजन में दूसरा लेवल 1 अपराध था. इसके चलते दिग्वेश को दो डिमेरिट अंक दिए गए हैं. इससे पहले, 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी दिग्वेश को एक डिमेरिट अंक मिला था.

दिग्वेश सिंह राठी अपने अलग तरीके के सेलीब्रेशन के कारण चर्चा में आए, जब उन्होंने पंजाब के बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद नोटबुक सेलीब्रेशन किया, जिसमें उन्होंने ऐसा किया, जैसे वे अपने विकेटों की संख्या नोट कर रहे हों. वहींं मुंबई के खिलाफ मैच में उन्होंने नमन धीर को आउट करने के बाद भी इसी तरह से इशारा किया था. हालांकि उनकी शानदार गेंदबाजी (4 ओवर 21 रन देकर 1 विकेट) के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.

रेफरी का निर्णय बाध्यकारी होगा

आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के मामलों में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है. आईपीएल ने इन अनुशासनात्मक कार्रवाइयों की आधिकारिक पुष्टि करते हुए स्पष्ट किया है कि खिलाड़ियों को मैदान पर नियमों और खेल भावना का पूरी तरह पालन करना होगा.

इन जुर्मानों के बावजूद, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बेहद जरूरी जीत मिल चुकी है. इस जीत के बाद चार मैचों में दो जीत के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर पहुंच गई है, लेकिन कप्तान और खिलाड़ियों को अब आने वाले मैचों में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी, ताकि भविष्य में ऐसी अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचा जा सके.

सूर्यकुमार यादव का धांसू छक्का; बॉल गर्ल का सिर बचा कंधा चोटिल, लेकिन उफ्फ तक नहीं…Video

तिलक को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किसका? हेड कोच की आई सफाई, बताया- उससे रन…

प्रार्थना रंग लाई! खिलाड़ियों के साथ संजीव गोएनका भी लगे थे, इस खिलाड़ी के आउट होने पर किया कुछ ऐसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version