IPL 2025 CSK vs RR: आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने जीत की शानदार शुरुआत करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 6 रन से हराया. गुवाहाटी में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग के नेतृत्व में राजस्थान ने 182/9 का स्कोर खड़ा किया और बेहतरीन गेंदबाजी व फील्डिंग के दम पर चेन्नई को 176/6 पर रोक दिया. हालांकि रियान पराग (Riyan Parag) के लिए यह स्कोर नाकाफी, मैच के बाद उन्होंने जीत पर खुशी तो जताई, लेकिन बल्लेबाजी में जोर देने की बात कही. हालांकि वे अपनी टीम की फील्डिंग से प्रसन्न नजर आए. Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals.
राजस्थान ने बोर्ड पर 182 रन लगाए, लेकिन कप्तान रियान पराग को लगा कि उनकी टीम बल्ले से और बेहतर कर सकती थी. उन्होंने कहा, “अच्छा लग रहा है. थोड़ा समय लगा, यह दो गेम थे, लेकिन लंबा लगा. लगा कि हम 20 रन कम बना पाए. हम बीच के ओवरों में अच्छा खेल रहे थे, लेकिन जल्दी ही कुछ विकेट खो दिए. लेकिन हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. गेंदबाजों ने आगे बढ़कर हमारी सामूहिक योजनाओं को अंजाम दिया.”
उन्होंने टीम के पिछले प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, “हमारे लिए दो मुश्किल गेम रहे, 280 रन पर आउट होना और फिर दूसरे गेम में 180 के आसपास बचाव नहीं कर पाना. लेकिन बातचीत उन गेम को भूलकर, नए सिरे से खेलने और सामूहिक रूप से अच्छा गेम खेलने की थी.”
पिछले मैच में राजस्थान के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर काफी महंगे साबित हुए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने इसकी भरपाई कर दी. लेकिन पराग ने उनसे केवल 3 ओवर ही करवाए, जबकि उनका पहला ओवर मेडेन गया था. उनको को पूरे ओवर न देने पर सफाई देते हुए पराग ने कहा, “सिर्फ स्थिति का आकलन करते हुए, सौभाग्य से हमारे पास सात विकल्प थे. हमने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी.”
फील्डिंग बनी जीत की असल वजह
रॉयल्स ने शानदार फील्डिंग भी की, जिसे पराग ने अपनी जीत का मुख्य कारण बताया. उन्होंने फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक के काम की प्रशंसा की और फील्डिंग के मानकों को बेहतर बनाने के लिए टीम की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ” हमने 20 रन कम बनाए, लेकिन फील्डिंग हमेशा उन रनों की भरपाई करती है जो हम कम बना पाए. हम अपने फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक के साथ काफी काम कर रहे हैं और इसका नतीजा मिल रहा है.”
IPL 2025 CSK vs RR मैच का हाल कैसा रहा
गुवाहाटी में खेले गए मैच में टॉस जीतकर सीएसके ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान की शुरुआत लड़खड़ाई जब जायसवाल जल्दी आउट हो गए. इसके बाद संजू सैमसन (16 गेंदों में 20 रन) और नितीश राणा (33 गेंदों में 81 रन) के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई. कप्तान रियान पराग (28 गेंदों में 37 रन) ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन उन्हें ज्यादा सहयोग नहीं मिला और राजस्थान की टीम 182/9 तक ही पहुंच सकी. चेन्नई के लिए नूर अहमद और मथेशा पथिराना ने दो-दो विकेट लिए, जबकि खलील अहमद ने 2/38 का स्पेल डाला.
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही, जब रचिन रवींद्र शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी (19 गेंदों में 23) और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि, शिवम दूबे (10 गेंदों में 18) और विजय शंकर (छह गेंदों में नौ) जल्दी आउट हो गए, जिससे सीएसके का स्कोर 92/4 हो गया.
गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 63 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन एमएस धोनी (10 गेंदों में 16 रन), रवींद्र जडेजा (22 गेंदों में 32* रन) और जेमी ओवरटन (चार गेंदों में 11* रन) के प्रयासों के बावजूद चेन्नई 176/6 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और मुकाबला 6 रन से हार गई. राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 4/35 के आंकड़े दर्ज किए. संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर को एक-एक विकेट मिला.
इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स के दो अंक हो गए हैं, जिससे वे अंक तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गए. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स एक जीत और दो हार के साथ सातवें स्थान पर है.
किन कारणों से हारी CSK, कप्तान गायकवाड़ ने बताया, पुराने साथियों को भी किया याद, कहा- वो होते तो…
मिशेल स्टार्क के ‘पंजे’ के बाद फाफ डुप्लेसी का कहर, दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया