मैच के बाद रियान पराग ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे लगा कि यह विकेट 210-220 रन लायक था, लेकिन हमने उन्हें 205 पर रोक दिया, जो एक अच्छा प्रयास था.” हालांकि लक्ष्य आसान लग रहा था, लेकिन मध्य ओवरों में स्पिन के खिलाफ राजस्थान की धीमी बल्लेबाजी उन्हें भारी पड़ी. रियान ने कहा, “हम बैटिंग में आधे रास्ते तक अच्छी स्थिति में थे, लेकिन हमें खुद को ही दोष देना होगा. हमने स्पिनर्स के खिलाफ पर्याप्त इरादा नहीं दिखाया और योजनाओं को सही से अमल में नहीं ला पाए.”
अपनी रणनीतियों को लागू नहीं कर सके- रियान
उन्होंने आगे कहा, “खिलाड़ियों को खुद जिम्मेदारी लेनी होगी और निडर होकर खेलना होगा. यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें एक गलती भारी पड़ जाती है और आज वही हुआ.” पराग ने बताया कि टीम के भीतर ऐसी स्थितियों को लेकर काफी चर्चाएं होती रही हैं, लेकिन जब जरूरत पड़ी तब टीम पीछे रह गई. उन्होंने कहा, “हम टीम के रूप में खुलकर बात करते हैं और ईमानदारी से चर्चा करते हैं. ऐसी स्थितियों पर पहले बात हुई है, लेकिन आज हम उसे लागू नहीं कर सके,”अब जब प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं, पराग ने अंत में कहा, “हम जीत की स्थिति में थे, लेकिन उसे गंवा दिया. अब हमें गर्व के लिए खेलना होगा. बहुत सारे प्रशंसक हैं जो हमारा समर्थन करते हैं. बहुत सारे लोग हैं जो हमारे लिए कड़ी मेहनत करते हैं ताकि हम यहां आकर इस तरह के टूर्नामेंट में खेल सकें. हमें उनके लिए यह करना होगा. इस खेल को खेलने और इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अगली बार जब हम खेलेंगे तो हमें यह दिखाना होगा.”
RCB vs RR मैच का हाल
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बंगलुरु की ओर से फिल सॉल्ट (26 रन) और विराट कोहली के बीच 61 रन की साझेदारी से हुई. इसके बाद विराट (70 रन) और देवदत्त पडिक्कल (50 रन) के बीच 95 रन की साझेदारी हुई. अंतिम ओवरों में टिम डेविड (नाबाद 23 रन) और जितेश शर्मा (नाबाद 20 रन) ने अहम योगदान दिया और स्कोर 205/5 तक पहुंचाया. राजस्थान के लिए संदीप शर्मा (2/45) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि जोफ्रा आर्चर ने 1/33 का किफायती स्पेल फेंका.
लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे दर्शा दिए. उन्होंने (19 गेंदों में 49 रन) और वैभव सूर्यवंशी (10 गेंदों में 16 रन) ने तेज़ शुरुआत की और पहले 6 ओवरों में 52 रन जोड़े. फिर नितीश राणा (28), कप्तान रियान पराग (22) और ध्रुव जुरेल (47) ने टीम को अच्छी स्थिति में ला दिया, जहां आखिरी दो ओवर में सिर्फ 18 रन चाहिए थे और 5 विकेट बचे थे. लेकिन क्रुणाल पंड्या (2/31) ने पराग और राणा को आउट कर पलड़ा RCB की ओर मोड़ा, और फिर जोश हेजलवुड (4/33) व यश दयाल (1/33) ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी कर RCB को 11 रन से जीत दिला दी.
राजस्थान के खिलाफ RCB की जीत की रणनीति क्या थी? विराट कोहली ने बताया, खिलाड़ियों के अलावा इनकी भी की तारीफ
पहलगाम आतंकी हमले का असर क्रिकेट पर, भारत में नहीं किया जाएगा PSL का प्रसारण
विराट कोहली ने तोड़ डाला बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज