रोहित की विदाई के दो वीडियो वायरल हुए. इसमें एक वीडियो में वे अपने साथ खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को बल्ले गिफ्ट किए. इसमें सबसे पहले झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज दिखाई दिए. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो भी रोहित का बल्ला लेकर प्रैक्टिस करते दिखे. हालांकि कर्ण शर्मा ने भी बैट की मांग की तो रोहित ने मजाकिया अंदाज में मना कर दिया. उन्होंने अपना किट बैग दिखाते हुए कहा, “अब मेरे पास बैट नहीं है. सबने 6 बैट ले लिए यार. पूरा भरा हुआ था बैग.”
रोहित शर्मा और साथी खिलाड़ियों के सीजन की समाप्ति के बाद का एक और वीडियो आया, जिसमें रोहित शर्मा अर्जुन तेंदुलकर से मिलते नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रोहित ने अर्जुन से मुलाकात करते हुए झुककर अलग तरह का सम्मान दिखाया. अर्जुन को टीम के मैच खेलने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन अनुभवी खिलाड़ियों के साथ उन्होंने समय जरूर बिताया, जिसका उन्हें आने वाले समय में जरूर फायदा मिला.
रोहित शर्मा का इस सीजन प्रदर्शन भी प्रभावशाली रहा. उन्होंने 15 मैचों में 418 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे और उनका औसत 29.86 रहा. हालांकि उनकी टीम छठवीं बार खिताब जीतने से चूक गई. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर पहली बार 11 वर्षों बाद फाइनल में प्रवेश किया.
आरसीबी और पंजाब में होगा फाइनल
आज मंगलवार, 3 जून को पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा. गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही टीमें पिछले 18 वर्षों में एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी हैं. श्रेयस अय्यर ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था, इस बार पंजाब किंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथ में हैं. आरसीबी के लिए असली स्टार तो विराट कोहली ही हैं. उनकी लाजवाब बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी भी ट्रॉफी उठाने के गोल्डेन मौके जरूर भुनाना चाहेगी.
‘अगर विराट को नहीं निकाला…’ योगराज सिंह ने PBKS को दी सलाह, अगर फाइनल जीतना है तो ये करो
IPL 2025 Final RCB vs PBKS: फाइनल में कैसी रहेगी पिच? क्या बारिश करेगी खेल? दोनों टीमों का ओवरऑल-सीजन हेड-टू-हेड और संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट की ‘18 नंबर की जर्सी’ को टेस्ट से ‘रिटायर’ करेगा BCCI! सामने आई जानकारी