‘आईपीएल में हर दिन…’, GT के खिलाफ जीत के बाद बोले रियान पराग, वैभव सूर्यवंशी के लिए कही ये बात

IPL 2025- Riyan Parag Statement on Vaibhav Suryavanshi after Record Century: आईपीएल 2025 में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने टी20 इतिहास का सबसे युवा शतकवीर बनने का कारनामा किया. राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 210 रन के लक्ष्य को सिर्फ 15.5 ओवर में हासिल किया. जीत के बाद कप्तान रियान पराग ने सूर्यवंशी की रिकॉर्डतोड़ पारी की जमकर तारीफ की.

By Anant Narayan Shukla | April 29, 2025 9:40 AM
an image

IPL 2025- Riyan Parag Statement on Vaibhav Suryavanshi after Record Century: आईपीएल ने क्रिकेट जगत को अपनी नई सनसनी दी है. 14 साल के सूर्यवंशी ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए टी20 के सबसे युवा शतकवीर और आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बनकर इतिहास रच दिया. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 47वें मैच में रनों की बारिश देखने को मिली. पहले गुजरात ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए, जिसे राजस्थान ने केवल 15.5 ओवर में हासिल कर लिया. वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 35 गेंद पर ही शतक लगाया, तो यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद पर 70 रन जड़ दिए. जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान रियान पराग ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की. 

वैभव की शानदार पारी के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने कहा कि जिस अंदाज में सूर्यवंशी ने वर्ल्ड क्लास GT गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. मैच के बाद पराग ने सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर कहा, “यह अविश्वसनीय था, हम पिछले दो महीनों से उनके साथ हैं और जानते थे कि वह क्या कर सकते हैं. लेकिन वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों के खिलाफ उन्हें ऐसा करते देखना शब्दों से परे है.”

रियान पराग ने यह भी कहा कि भले ही उनकी टीम ने 210 रन का लक्ष्य 15.5 ओवर में हासिल कर लिया, लेकिन उनकी कोशिश इसे और जल्दी खत्म करने की थी. टीम के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की संभावनाओं को लेकर पराग ने कहा, “आईपीएल में हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है. देखिए कैसे पिछले साल RCB ने पहले आठ में से सिर्फ एक मैच जीतने के बाद लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. आप आईपीएल देखकर हर रोज सीख सकते हैं, आरसीबी कैसे काम करती है, सूर्या भाई कैसे अपना काम करते हैं. हमें भी इसी तरह का कमाल करना होगा. यह जीत बड़ी थी और एकतरफा रही, जिससे खुशी है. अब अगली पिच देखकर रणनीति बनाएंगे.” 

RR vs GT मैच का नतीजा

मैच की बात करें तो, RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनका यह निर्णय अच्छा नहीं साबित हुआ. GT की ओर से साईं सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने धीमी, लेकिन ठोस शुरुआत की. शुभमन गिल ने 50 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे, वहीं उनके अलावा जोस बटलर ने 26 गेंदों में नाबाद 50 रन जड़े, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के आए, इन दोनों की शानदार पारियों की मदद से टीम ने 20 ओवर में 209/4 का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल (40 गेंदों में नाबाद 70 रन, 9 चौके और 2 छक्के) और वैभव सूर्यवंशी (38 गेंदों में 101 रन, 7 चौके और 11 छक्के) ने महज 71 गेंदों में 166 रनों की धमाकेदार साझेदारी कर गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया. बाद में रियान पराग (15 गेंदों में नाबाद 32 रन, 2 चौके और 2 छक्के) ने तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को 15.5 ओवर में जीत दिलाई. इस जीत के बाद RR 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार के साथ 6 अंकों पर आठवें स्थान पर आ गया है, जबकि GT 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ 12 अंकों पर तीसरे स्थान पर बना हुआ है.

10 साल की उम्र में; वैभव सूर्यवंशी का प्रैक्टिस देख दुनिया हैरान, मेहनत में तप के तराशा हुआ हीरे का Video वायरल

किंग-प्रिंस के बाद वैभव सूर्यवंशी को मिला तमगा, IPL में मिला ये नाम, खासदार हो गए बिहार के लाल

वैभव सूर्यवंशी ने जगाई उम्मीद, राजस्थान अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकता है, ऐसा है पूरा समीकरण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version