आउट होने के बाद रोने लगे वैभव सूर्यवंशी! एतिहासिक डेब्यू और छक्का लगाने के बाद यूं छलके आंसू

IPL 2025, Vaibhav Suryavanshi Emotional Return to Pavilion:14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवाया और भावुक हो गए. बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. उन्होंने पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का जड़कर सबको चौंका दिया. लेकिन बाद में एडन मार्कराम की गेंद पर चकमा खाकर ऋषभ पंत द्वारा स्टंप कर दिए गए. जब वैभव पवेलियन लौट रहे थे, तो कैमरे ने उन्हें आंसू पोंछते हुए कैद किया.

By Anant Narayan Shukla | April 20, 2025 6:22 AM
an image

IPL 2025 RR vs LSG, Vaibhav Suryavanshi Emotional Return to Pavilion: आईपीएल 2025 का अब तक का सबसे भावुक पल शनिवार को देखने को मिला, जब 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में विकेट गंवाने के बाद भावुक होते नजर आए. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 20 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को जोरदार छक्का जड़कर सबका ध्यान खींचा. लेकिन बाद में वे एडन मार्कराम की गेंद पर चकमा खा गए और एलएसजी कप्तान ऋषभ पंत द्वारा स्टंप कर दिए गए.

जब वैभव पवेलियन लौट रहे थे, तब ब्रॉडकास्टर्स ने उनके उस भावुक पल को कैमरे में कैद किया, जिसमें वे अपने आंसू ग्लव्स से पोंछते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे देखकर उन्हें सांत्वना दी और ढेर सारा प्यार जताया. वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था, ठीक उसी साल जब एमएस धोनी की अगुवाई में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था. बिहार के लिए उन्होंने 2024-25 सीजन में अब तक केवल पांच फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.

आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्होंने इतिहास रच दिया था, जब सिर्फ 13 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ₹1.1 करोड़ में खरीदा. वह आईपीएल अनुबंध पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. वैभव ने भारत अंडर-19 टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ एक चार दिवसीय मुकाबले में 58 गेंदों में शतक लगाकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया था.

उनसे पहले आईपीएल में सबसे कम उम्र में खेलने का रिकॉर्ड प्रयास रे बर्मन के नाम था, जिन्होंने 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 साल और 157 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. मुजीब उर रहमान ने 2018 में पंजाब किंग्स की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17 साल और 11 दिन की उम्र में खेला था. शनिवार को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे रियान पराग भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17 साल और 152 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था.

केवल उम्र ही नहीं वैभव ने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर छक्का भी जड़ा. यह भी इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया. अपने डेब्यू मैच की पहली ही पारी की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले वैभव 10वें बल्लेबाज बने. इस खास क्लब में रॉब क्वाइनी (RR), केवॉन कूपर (RR), आंद्रे रसेल (KKR), कार्लोस ब्रैथवेट (DD), अनिकेत चौधरी (RCB), जावन सियरल्स (KKR), सिद्देश लाड (MI), महेश थीक्षाना (CSK) और समीर रिजवी (CSK) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

हालांकि उनकी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन दर्ज कराए, जिसके जवाब में एक समय सुरक्षित लग रही राजस्थान रॉयल्स की टीम अंतिम ओवर में जरूरी 9 रन नहीं बना सकी और 2 रन से मुकाबले को गंवा दिया. इस जीत के साथ लखनऊ ने पॉइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ते हुए चौथा स्थान कब्जा लिया है. 

RR की लगातार चौथी हार, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू में किया कमाल, 2 रन से जीता LSG

Watch Video: उंगली दिखाकर बीच मैच धमकाया, इशांत शर्मा और अशुतोष शर्मा के बीच मैदान पर भिड़ंत

BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता तो इस आईपीएल टीम के कोच बन गए अभिषेक नायर

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version