वीडियो वायरल में टीम हडल के दौरान RR का सीनियर मैनेजमेंट, हेड कोच राहुल द्रविड़ और साईराज बहुतुले सुपर ओवर से पहले रणनीति बनाते दिख रहे हैं. वहीं संजू सैमसन भी वीडियो में मौजूद हैं लेकिन वे किसी से बात नहीं कर रहे और एक खिलाड़ी द्वारा कुछ कहे जाने पर सिर्फ इशारा कर वहां से चले जाते हैं. इससे सोशल मीडिया पर टीम में मतभेद की अटकलें लगाई जा रही हैं.
सुपर ओवर में RR ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अच्छी फॉर्म में चल रहे नितीश राणा को नजरअंदाज किया, जबकि उन्होंने इसी मैच में 28 गेंद पर 51 रन बनाए थे. उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और रियान पराग को बल्लेबाजी के लिए भेजा. यह दांव काम नहीं आया और RR ने सिर्फ 11 रन बनाए, आखिरी दो गेंदों पर रनआउट भी हुए. जबकि दिल्ली की ओर से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने चार गेंदों पर ही मैच जीत लिया.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नितीश राणा ने कहा था, “ये किसी एक व्यक्ति का फैसला नहीं होता. यह हमेशा टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ का सामूहिक निर्णय होता है. अगर यह मैच हमारे पक्ष में गया होता, तो सवाल ही कुछ और होता. क्रिकेट नतीजे का खेल है. मैनेजमेंट ही फैसला करता है. दो सीनियर खिलाड़ी होते हैं और कप्तान होता है. मुझे लगता है कि वह फैसला सही था.”
DC vs RR मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत प्रदर्शन किया. शुरूआत धीमी रही, लेकिन कप्तान अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. अक्षर ने वानिंदु हसरंगा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए 14 गेंदों में 34 रनों की तेज पारी खेली. वहीं स्टब्स को 18 रन पर जीवनदान मिला, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने भी 34 रन बनाए. दिल्ली ने अंतिम तीन ओवरों में 42 रन जोड़े और 20 ओवर में 188 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा ने शानदार अर्धशतक जड़े और टीम को जीत की कगार तक पहुंचा दिया. लेकिन आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क की कसी हुई गेंदबाजी ने मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने अंतिम ओवर में केवल 9 रन बचाए और मुकाबला टाई हो गया.
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स
सुपर ओवर में राजस्थान के दो बल्लेबाज रन आउट हो गए और टीम सिर्फ 11 रन बना सकी. जवाब में केएल राहुल और स्टब्स ने चार गेंदों में 13 रन बनाकर दिल्ली को रोमांचक जीत दिलाई. इस जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई. अब उसका अगला मुकाबला 19 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ होगा, जबकि राजस्थान रॉयल्स भी शनिवार 19 अप्रैल को ही दिन के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ भिड़ेगी.
‘उनका जाने का समय आ गया’, रोहित शर्मा पर तीखा हमला, बुरे प्रदर्शन पर बरस पड़ा दिग्गज
आज क्या लाया है? सूर्यकुमार ने टटोली अभिषेक शर्मा की जेब, मैदान पर हुई जांच का ये है पूरा माजरा, Video
रिकल्टन ने पवेलियन से लौटकर की बल्लेबाजी, वरुण चक्रवर्ती ने उठाए सवाल, कहा- बॉलर की क्या गलती