‘मुझे समझ नहीं आाता धोनी…’, सीएसके की हार के बाद वाटसन ने उठाए सवाल

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के आठवें मुकाबले में RCB ने 17 साल बाद चेपक में CSK को 50 रन से हराया. चेन्नई की टीम 196 रन के लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 146 रन ही बना सकी. इस हार के बाद शेन वाटसन ने धोनी के लगातार निचले क्रम में बल्लेबाजी करने पर सवाल उठाए.

By Anant Narayan Shukla | March 29, 2025 12:40 PM
an image

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले में आरसीबी ने 17 साल बाद चेन्नई के चेपॉक मैदान पर जीत दर्ज की. चेन्नई के बल्लेबाज बंगलुरु के 196 रन के जवाब में 146 रन पर ही आउट हो गए. 50 रन से मिली इस हार के पीछे कई कारण रहे, लेकिन धोनी के बल्लेबाजी क्रम ने भारतीय क्रिकेटरों के अलावा शेन वाटसन (Shane Watson) को भी हैरान कर दिया. आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व खिलाड़ी शेन वाटसन ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी क्रम में लगातार नीचे क्यों उतर रहे हैं.

धोनी 9वें नंबर पर उतरे और 16 गेंद में नाबाद 30 रन बनाये लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जियोस्टार पर बात करते हुए वाटसन ने कहा ,‘‘ चेन्नई के प्रशंसक यही देखने आते हैं. धोनी ने 16 गेंद में 30 रन बनाये. मैं चाहूंगा कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आयें. उन्हें आर अश्विन से पहले आना चाहिये था. उन्होंने आगे कहा ,‘‘ मैच उस समय जिस स्थिति में था, धोनी को 15 गेंद और खेलनी चाहिये थी. पिछले कुछ साल से उन्होंने लगातार दिखाया है कि वह अभी भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं. मेरा मानना है कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर अपने कौशल का पूरा प्रदर्शन करते.’’ Shane Watson raises Batting order Issue in CSK.

वाटसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स की रणनीति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ फैसले निराशाजनक थे मसलन राहुल त्रिपाठी का पारी का आगाज करना. रुतुराज गायकवाड़ अच्छा सलामी बल्लेबाज है लेकिन वह बाद में आ रहा है. रुतुराज ने जोश हेजलवुड के खिलाफ एक खराब शॉट खेला जो आम तौर पर वह नहीं करते हैं. सैम कुरेन को पांचवें नंबर पर उतारना भी अजीब था. मैंने उसे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते ही देखा है. अभी तक चेन्नई का टीम संयोजन सही नहीं बन सका है. उन्हें कुछ सामंजस्य बिठाने होंगे.’’

चेन्नई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उसके गेंदबाज सही समय पर विकेट नहीं ले सके. जबकि आरसीबी की ओर से फिल सॉल्ट ने तेज शुरुआत की. हालांकि इससे पहले वे कुछ ज्यादा ही रन बनाते, धोनी के चुस्त हाथों ने उनके विकेट की गिल्लियां उड़ा दीं. सॉल्ट ने 16 गेंद पर 32 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए. उसके बाद विराट कोहली और रजत पटीदार ने बंगलुरु की पारी को आगे बढ़ाया. विराट ने 31 रन की पारी खेली, तो पाटीदार ने 51 रन बनाए, जबकि अंत में टिम डेविड ने 22 रन की तेजा पारी (अंतिम ओवर में तीन छक्के) से आरसीबी 196 रन तक पहुंच गया. 

197 रन का पीछा करने उतरी सीएसके को हेजलवुड ने शुरुआत में ही दो झटके दे दिए. यह झटका चेन्नई के लिए काफी घातक रहा और वे इससे उबर नहीं पाए. रचिन रविंद्र (41 रन), रवींद्र जडेजा (25 रन) और धोनी के 30 रन की बदौलत सीएसके 146 तक ही पहुंच सका. 50 से हारन के बाद चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर लुढ़क गया, तो आरसीबी दो मैचों में दो जीत के साथ पहले नंबर पर है. 

जब RCB लगी जीतने, तब छाई विराट पर मस्ती, जडेजा को चिढ़ाते हुए लगे नाचने, देखें Video

पाकिस्तानी मूल के कीवी खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

CSK की हार में धोनी का कसूर कितना? भड़के दिग्गजों ने लगाई क्लास, कहा यह आदर्श…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version