SRH को टॉप चार में जगह पाने के लिए अपने बाकी चार लीग मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा और यह भी सुनिश्चित करना होगा कि तीन से ज्यादा टीमें 14 अंकों से अधिक अंक न हासिल करें. SRH के पास अधिकतम 14 अंक हो सकते हैं अगर वे अपने बाकी चार लीग मैच जीतते हैं, लेकिन चूंकि तीन टीमें, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और आरसीबी, पहले ही 14 अंक हासिल कर चुकी हैं और पंजाब किंग्स के पास 10 मैचों के बाद 13 अंक हैं. ऐसे में एसआरएच को इन टीमों के परिणामों पर भी करीबी निगाह रखनी होगी. क्योंकि अगर MI, RCB, GT और PBKS में से कोई भी कम से कम एक और मैच जीतता है, तो चाहे SRH जो भी करे, वह टॉप चार में नहीं पहुंच पाएगी और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.
SRH केवल तभी प्लेऑफ में पहुंच सकता है अगर वह अपने बाकी चार मैच बड़े अंतर से जीतते हैं और तीन से ज्यादा टीमें 14 अंक से अधिक नहीं हासिल करतीं. ऐसे समीकरण में, 14 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ एसआरएच टॉप चार में जगह बना सकता है और एलिमिनेटर मैच में हिस्सा ले सकता है. फिलहाल हैदराबाद का नेट रन रेट -1.192 है, उसे बड़ी जीत पर ही फोकस करते हुए प्लेऑफ का टिकट मिल सकता है.
IPL 2025 में SRH के आगामी मैच
सनराइजर्स हैदराबाद 5 मई (सोमवार) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने 11वें लीग मैच के लिए राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेलेगा और फिर 10 मई को उसी स्थान पर डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगा. SRH को इस सीज़न में दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट से और कोलकाता के खिलाफ 80 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीजन के SRH के अंतिम दो लीग मैच 13 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में और 18 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एकाना स्टेडियम, लखनऊ में होंगे.
इन्हें भी पढ़ें:-
RCB के टॉप में पहुंचने में होगी मुश्किल! CSK के खिलाफ मैच में ये बन सकती है बड़ी बाधा
अंपायर से बहस क्यों हुई? शुभमन गिल ने बताया, एक ही मैच में दो बार भिड़े टाइटंस के कप्तान
साई सुदर्शन ने तोड़ दिया महान सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, ऑरेंज कैप पर भी किया कब्जा