14 ओवर के खेल में ऐसे में जब RCB इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाने की कगार पर थी, टिम डेविड ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 26 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे, और टीम को सम्मानजनक 95 रनों तक पहुंचाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192.31 का रहा. खास बात यह रही कि उनकी पारी में 10 बल्लेबाजों ने जितने मिलकर नहीं बनाए, उन्होंने अकेले उससे ज्यादा बनाए.
टिम डेविड ने रचा इतिहास
डेविड आईपीएल इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने किसी टीम के पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 से कम स्कोर में अर्धशतक जड़ा हो. उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जो अब तक पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम टीम स्कोर में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी थे.
इसके अलावा वह RCB की ओर से सातवें या उससे नीचे उतरकर अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले यह कारनामा 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने किया था, जो अब टीम के बल्लेबाजी कोच हैं. यही नहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम में सातवें या उससे नीचे उतरकर अर्धशतक लगाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए कीरोन पोलार्ड ने RCB के खिलाफ 41 गेंदों में 50 रन बनाए थे. लेकिन डेविड यह कारनामा करने वाले पहले RCB खिलाड़ी हैं और वो भी पहले बल्लेबाजी करते हुए.
RCB vs PBKS मैच में डेविड की पारी नहीं आई काम
इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह दांव बिल्कुल फिट बैठा. बारिश के कारण आरसीबी के बल्लेबाजों को बैटिंग करने में काफी दिक्कत आई और वह केवल 95 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह समेत चार गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की स्थिति भी एक समय 53 रन पर 4 विकेट गंवाकर थोड़ा डांवाडोल थी, लेकिन नेहाल वढेरा ने सही समय पर पारी को संभाला और 12.1 ओवर में 98 रन तक पहुंचाकर मैच को पंजाब की झोली में डाल दिया.
टिम डेविड ने मैच के सारे अवार्ड झटक दिए
हालांकि RCB को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन डेविड की जबरदस्त पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. आईपीएल 2025 में वे पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिनकी टीम को हार के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है. इतना ही नहीं, उनको इस पारी के लिए मैच के सारे अवार्ड दिए गए. उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा चौके, सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले (हालांकि उनसे ज्यादा स्ट्राइक रेट मार्को यानसेन का था) और सबसे ज्यादा फैंटेसी स्कोर का अवॉर्ड हासिल किए. यानी कुल मिलाकर उन्होंने 5 अवार्ड जीते.
रजत पाटीदार ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका, विराट कोहली के क्लब में मारी एंट्री
‘हम यहां हर तरह…’ पंजाब की जीत से गदगद श्रेयस अय्यर, तीन खिलाड़ियों को दिया पूरा क्रेडिट
घर में तीसरा मैच गंवाने के बाद टीम पर भड़के पाटीदार, इन कारणों को जल्द सुधारने पर दिया जोर