वैभव सूर्यवंशी का कमाल, निकोलस पूरन और टिम डेविड भी छूट गए पीछे, बनाया ऐसा गजब रिकॉर्ड

IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi Record: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में 13 में से 10 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, हालांकि इसी दौरान वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी ने सबका ध्यान खींचा है.निकोलस पूरन और टिम डेविड जैसे सितारों को पीछे छोड़ते हुए वैभव ने अपनी अनदेखी शतक वाली पारी से सभी को चौंका दिया है.

By Anant Narayan Shukla | May 20, 2025 1:27 PM
an image

IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi Record: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. 13 में से 10 मैच हार कर वे पॉइंट्स टेबल पर 9वे नंबर पर है. वह प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुके है. हालांकि राजस्थान के पास रियान पराग, यशस्वी जैसवाल और वैभव सूर्यवंशी जैसे धमाकेदार बल्लेबाज हैं, पर उनका मिडल और लोअर ऑर्डर उम्मीदों पर खरा  नहीं उतर पा रहा है. भले ही राजस्थान का प्रदर्शन इस सीजन अपेक्षाओं पर अमल न कर पाया हो पर उनके 14 साल के खिलाड़ी ने सभी का मन मोह लिया है. अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से वैभव ने पूरी दुनिया को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है. अपनी अनदेखी शतक की पारी के बाद अब उन्होंने निकोलस पूरन और टिम डेविड जैसे जाबाज खिलाड़ियों को भी पछाड़ दिया है. 

वैभव ने कैसे पछाड़ा निकोलस और टिम को 

रविवार को हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 गेंदों में 40 रन बनाए. हैरानी की बात यह है कि इस पारी में उन्होंने एक भी रन दौड़ कर नहीं लिया. इस पारी के बाद वैभव एक मामले में निकोलस और टिम डेविड जैसे खलाड़ियों को पीछे छोड़ चुके है. वैभव का स्ट्राइक रेट IPL 2025 में सबसे ज्यादा हो गया है. कम से कम पचास गेंदें खेलने वाले खिलाड़ियों में वैभव का स्ट्राइक रेट 219.10 का हो गया है. दूसरे नंबर पर निकोलस पूरन है जिनका स्ट्राइक रेट 200.98 का हैं. तीसरा नंबर टिम डेविड का है जिन्होंने IPL में अब तक 193.75 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 

ऐतिहासिक शतक ने वैभव को दिलाई अनोखी पहचान 

वैभव ने IPL में अपने डैब्यू पर ही एक लाजवाब प्रदर्शन किया है. उन्होंने 6 मैचों में 219.10 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उन्होंने इतने मैचों में कुल 195 रन बनाए हैं, जिसमें से 166 रन उन्होंने केवल छक्कों और चौकों से बनाए हैं. इसका मतलब है कि उन्होंने कुल 85% रन केवल बाउन्ड्री मार कर बटोरे हैं. इसके अलावा अपनी शानदार शतक से वैभव सूर्यवंशी ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ कर वैभव सूर्यवंशी ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया था. वह पहले भारतीय बने जिन्होंने IPL में सबसे तेज शतक जड़ा. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाए. उस मैच में उन्होंने 265.78 की स्ट्राइक रेट से 101 रन जड़े. इसी के साथ उन्होंने सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. 

राजस्थान के आखिरी मैच में वैभव पर रहेंगी नजरें

मेगा ऑक्शन के समय राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ में खरीदा था, जिसका उन्होंने मौका मिलने पर भरपूर रिटर्न दिया है. अब राजस्थान 2025 के आईपीएल सीजन में अपने आखिरी मैच में उतरेगा. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वैभव के सामने उनके अंडर-19 टीम के पार्टरन आयुष म्हात्रे भी होंगे. इन दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ एक साथ देखना भी मजेदार होने वाला है. आज मंगलवार, 20 मई को दोनों टीमों का मुकाबला दिल्ली में रात 7.30 बजे से होगा.

इनपुट- ऋषिका पोद्दार 

प्लेऑफ से पहले मुंबई इंडियंस ने टीम में किया बदलाव, एकसाथ शामिल किए तीन खिलाड़ी

दिग्वेश राठी को बहस पड़ी भारी, जुर्माने के अलावा BCCI ने सुना दी कड़ी सजा, अभिषेक शर्मा को मिला ये दंड

यूएई ने किया बड़ा उलटफेर, लास्ट ओवर में बांग्लादेश को भारी शिकस्त देकर रचा इतिहास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version