विराट कोहली से मिलने के लिए कई फैन अक्सर मैदान का सुरक्षा घेरा तोड़ देते हैं. इस मैच के बाद भी ऐसा ही हुआ, लेकिन इस बार विराट ने इतनी चतुराई से खुद को वहां से हटाया कि यह गजब का सीन बन गया. हालांकि इससे पहले वह शख्स इससे पहले किसी और से मिलता, मैदान के सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ कर बाहर कर दिया. इस सीजन में विराट के साथ यह दूसरी घटना है. इससे पहले आईपीएल के पहले मुकाबले केकेआर बनाम आरसीबी मैच में भी कोलकाता में एक फैन मैदान पर घुसा था.
RR vs RCB मैच का हाल
वहीं सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए 28वें मुकाबले की बात करें तो RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने 49 रन की साझेदारी के साथ की. लेकिन संजू 15 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या का शिकार बने. इसके बाद रियान पराग और जायसवाल ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. पराग को यश दयाल ने 22 गेंदों में 30 रन पर आउट किया. जायसवाल ने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया और 47 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन जोश हेज़लवुड ने उनकी पारी पर विराम लगाया. भुवनेश्वर कुमार ने शिमरोन हेटमायर को 9 रन पर आउट किया. ध्रुव जुरेल (35*) और नितीश राणा (4*) नाबाद रहे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों को उनके अर्धशतक तक पहुंचने से पहले जीवनदान भी मिले. दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े, जिसके बाद सॉल्ट 65 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए. हालांकि इस विकेट के बाद भी बेंगलुरु की लय नहीं टूटी. विराट कोहली ने अपने टी20 करियर का 100वां अर्धशतक पूरा किया और देवदत्त पडिक्कल (40*) के साथ मिलकर टीम को 17.3 ओवर में जीत दिला दी.
इस जीत के साथ RCB अब छह मैचों में आठ अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स छह में से केवल दो जीत के साथ आठवें स्थान पर फिसल गई है.
‘ऐसा लगा मैच हाथ से निकल रहा और फिर…’ जीत से गदगद हार्दिक, इस खिलाड़ी को दिया पूरा क्रेडिट
जीतते-जीतते हार गई दिल्ली, मुंबई ने ‘हैट्रिक’ लगाकर जीता मैच, तीन गेंदों में ऐसे पलट गया खेल