दोनों ही टीमें मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में व्यस्त हैं. लेकिन विराट कोहली ने जैसे ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गज को देखा, तुरंत ही दौड़ते हुए आए और राहुल द्रविड़ से मिलने के लिए जमीन पर बैठ गए. राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस भावुक पल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “चाहे आप छोटे हों या नंबर 18, पहले तो राहुल भाई से ही मिलना है.” द्रविड़ ने भी हाई वोल्टेज मैच से पहले कोहली को गले लगाया और दोनों के बीच हंसी-मजाक और गर्मजोशी देखने को मिली. इन दो आधुनिक दौर के दिग्गजों की दोस्ती और पुराने दिनों की यादों ने फैंस को भी भावुक कर दिया. Virat Kohli Hugs Rahul Dravid.
विराट कोहली मैदान पर मैच के दौरान भले ही काफी आक्रामक दिखें, लेकिन ऑफ फील्ड उनके संस्कार पूरी तरह सामने आते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी उन्होंने मोहम्मद शमी की मां के पैर छूकर एक शानदार संस्कारो वाली मिसाल पेश की थी. हालांकि सभ्यता शायद भारतीय टीम की ही निशानी है, बड़ों का सम्मान करना, उनका आदर करना भारतीय दिग्गज अपने वरिष्ठों के प्रति दिखाते ही रहते हैं. कुछ दिन पहले धोनी ने भी द्रविड़ से इसी तरह बैसाखियों पर देखने के बाद मुलाकात की थी. विराट की मुलाकात का एक और वीडियो है, इसे भी देखें, इसमें वे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से भी मुलाकात करते हुए दिख रहे हैं.
संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स इस वक्त अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. टीम ने अब तक पांच मैचों में से दो में जीत हासिल की है. राजस्थान रॉयल्स अब RCB के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. अगर टूर्नामेंट में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने पांच में से तीन मुकाबले गंवाए हैं और अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं. अपने पिछले मैच में उन्हें शुभमन गिल की गुजरात टाइटन्स से 58 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था.
दूसरी ओर, RCB ने अपने दोनों घरेलू मुकाबले गंवाए हैं, लेकिन लगातार तीन मुकाबले बाहर जीतकर वापसी की है. टीम पांचवें स्थान पर है और उनके पास छह अंक हैं, नेट रन रेट +0.539 है. राजत पाटीदार की कप्तानी में टीम इस सीजन अब तक पांच में से तीन मैच जीत चुकी है. उन्होंने सीजन की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत से की, फिर चेन्नई सुपर किंग्स और एक और टीम को हराया. हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को हराकर जोरदार वापसी की, लेकिन अपने पिछले मुकाबले में अपराजित दिल्ली कैपिटल्स से हार गए.
राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. अब दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी, जहां एक तरफ राजस्थान (Rajasthan Royals) वापसी करना चाहेगी तो बंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी.
अभिषेक शर्मा के फैन हुए पैट कमिंस, शानदार जीत के बाद बोले- थोड़ा पागलपन…
अभिषेक की सफेद पर्ची कब से थी जेब में? ट्रेविस हेड ने बताया, किसके लिए था ये खास सेलीब्रेशन, क्या लिखा था इसमें, जानें
कौन है लकी चार्म जो मैदान पर आया? अभिषेक शर्मा ने बताया, शतक के लिए युवी ही नहीं किसी और को भी कहा थैंक्यू