रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है. उनके स्कोर छह मैचों में – 0, 8, 13, 17, 18 और 28 रहे हैं. मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल खिताब दिलाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज के बल्ले से इस सीजन रन नहीं निकल रहे हैं. सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, “अगर आप रोहित के पिछले 10 साल के आईपीएल आंकड़े देखेंगे, तो उन्होंने सिर्फ एक बार ही 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. वो ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो सोचते हों कि 500 या 700 रन बनाने हैं. जब वो भारतीय कप्तान बने, तो उन्होंने कहा कि पावरप्ले में रिस्क लेकर टीम को तेज शुरुआत दिलाना उनका लक्ष्य है और वो खुद ही सारे बलिदान देना चाहते हैं. लेकिन अब जब प्रदर्शन नहीं हो रहा है, तो उसी बलिदान की वजह से उनकी लीगेसी पर असर पड़ रहा है.”
उसका जाने का समय आ गया है
उन्होंने आगे कहा, “अब उसका जाने का समय आ गया है और जाने से पहले ऐसा कुछ कर जाना चाहिए कि फैंस याद रखें, न कि यह सोचें कि अब तक उसे क्यों नहीं हटाया गया.” सहवाग ने यह भी कहा, “अगर 10 बॉल ज्यादा लेनी पड़े तो लो, लेकिन कम से कम टिक कर खेलो. वह बार-बार पुल शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं, खासकर बैक ऑफ लेंथ गेंदों पर. उन्हें एक बार तय करना चाहिए कि आज के मैच में पुल शॉट नहीं खेलना है. लेकिन कौन समझाए? कोई तो होना चाहिए जो बोले, नॉर्मल क्रिकेट खेलो. जब हम थे, तो सचिन, द्रविड़, गांगुली समझाते थे.”
MI vs SRH मैच का हाल
वहीं मैच में जसप्रीत बुमराह और कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गेंदबाजी यूनिट ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस को चार विकेट से जीत दिलाई. सनराइजर्स हैदराबाद के 162 रन के जवाब में मंबई ने 166 रन बनाकर मैच जीत लिया. यह आईपीएल 2025 में मुंबई की लगातार दूसरी और कुल तीसरी जीत रही, जिससे टीम के अब 6 अंक हो गए हैं और वे अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद चार अंकों के साथ नीचे की ओर जूझ रही है.
आज क्या लाया है? सूर्यकुमार ने टटोली अभिषेक शर्मा की जेब, मैदान पर हुई जांच का ये है पूरा माजरा, Video
रिकल्टन ने पवेलियन से लौटकर की बल्लेबाजी, IPL नियम पर वरुण चक्रवर्ती ने उठाए सवाल, कहा- बॉलर की क्या गलती?
टी20 में 4,449 रन बनाने वाले खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री, गुजरात टाइटंस ने और मजबूत किया अपना स्क्वॉड