Watch Video: 2011 वर्ल्ड कप विजेता पर लगा भारी जुर्माना, आईपीएल मैच के दौरान अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स पर सुपर ओवर में शानदार जीत दर्ज की. इस जीत ने दिल्ली को अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा दिया. हालांकि दिल्ली के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है. मुनाफ चौथे अंपायर से मैदान के बाहर बहस करते नजर आए थे. इसके बाद उनपर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया.

By AmleshNandan Sinha | April 17, 2025 4:23 PM
an image

IPL 2025: भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है. आईपीएल ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘मुनाफ पटेल ने अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है, जो खेल की भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है और मैच रेफरी के जुर्माने को स्वीकार कर लिया है.’ इसमें कहा गया है, ‘आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.’ Watch Video 2011 World Cup winner Munaf Patel fined heavily had heated argument with umpire

चौथे अंपायर से उलझ पड़े मुनाफ पटेल

यह घटना दिल्ली की गेंदबाजी के दौरान हुई जब चौथे अंपायर ने कथित तौर पर दिल्ली के रिजर्व खिलाड़ी को मैदान में पटेल का संदेश देने से रोक दिया. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज को बाउंड्री लाइन पर अपने फीते बांधते समय अंपायर से बहस करते देखा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मिशेल स्टार्क के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की. उन्होंने न केवल अंतिम ओवर में ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर के खिलाफ नौ रन बचाए, बल्कि सुपर ओवर में राजस्थान को 11 रन पर रोक दिया.

अंक तालिका में टॉप पर पहुंची दिल्ली

केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने घरेलू टीम को आसानी से जीत दिलाई और अरुण जेटली स्टेडियम में सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने अपने चार ओवरों में 1-36 के आंकड़े हासिल किए, जबकि सुपर ओवर में उन्होंने दो विकेट भी लिए. इस जीत से दिल्ली को छह मैचों में 10 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल करने में मदद मिली और वह शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी.

इस सीजन का पहला सुपर ओवर

यह आईपीएल के इस सीजन का पहला सुपर ओवर था. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. स्टब्स ने 18 गेंद पर 34 रन बनाकर अपनी टीम को बड़ा स्कोर करने में मदद की, लेकिन राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने टीम के लिए 76 रनों की साझेदारी कर इस मैच को अपनी ओर मोड़ लिया था. हालांकि बाद के ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की और राजस्थान को 188 के स्कोर पर रोक दिया. पावर प्ले में राजस्थान ने 11 रन बनाए, लेकिन दिल्ली ने 4 गेंद पर ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें…

Indian Cricket Team Staff Salary: रोजाना लाखों की कमाई… टीम इंडिया के स्टाफ की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश

किरायेदार की बेटी को दिल दे बैठा ये क्रिकेटर, 11 साल में दे दिया दिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version