SRH को यह जीत चेपॉक स्टेडियम में मिली, जो पांच बार की चैंपियन CSK के खिलाफ इस मैदान पर उनकी पहली जीत रही. शुक्रवार को खेला गए मुकाबले में हर्षल पटेल की चार विकेट और ईशान किशन की जुझारू 44 रन की पारी अहम रहीं. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कमिंस ने कहा, “यह शानदार रहा. आज कुछ चीजें हमारे पक्ष में आईं और लड़कों ने बेहतरीन खेल दिखाया. गेंदबाजी प्रदर्शन काफी क्लीनिकल रहा. टॉप ऑर्डर के कुछ बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने रक्षात्मक रुख अपनाया और अच्छी बल्लेबाजी की.”
कमिंस ने यह भी बताया कि टीम इन परिस्थितियों में हेनरिक क्लासेन को टॉप ऑर्डर में आजमाना चाहती थी, क्लासेन ने नंबर चार पर खेलते हुए 7 रन बनाए और संघर्ष कर रहे नितीश कुमार रेड्डी को फिनिशर की भूमिका देना चाहती थी. उन्होंने आगे कहा, “CSK के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है, इसलिए इसे सुधारना अच्छा लगा. काश हम इसे थोड़े और आराम से खत्म करते, लेकिन कुल मिलाकर इस जीत से खुश हूं.”
CSK vs SRH मैच का हाल
मैच की बात करें तो SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (42 रन, 25 गेंदों में, एक चौका और चार छक्के) और अयुष म्हात्रे (30 रन, 19 गेंदों में, छह चौके) की तेज पारियों के बावजूद CSK ने लगातार विकेट गंवाए और 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई. SRH के लिए हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए और वह सबसे सफल गेंदबाज रहे. वहीं जयदेव उनादकट ने भी 2.5 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए.
155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब अभिषेक शर्मा बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. हालांकि इसके बाद ट्रेविस हेड और इशान किशन ने पारी को संभाला, लेकिन फिर एकबार एसआरएच मुश्किल में आ गई, जब टीम 13.5 ओवर में 106/5 के स्कोर पर मुश्किल में थी. इसके बाद इशान किशन (44 रन) और कमिंदु मेंडिस (नाबाद 32 रन) ने टीम को आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ SRH ने अंक तालिका में आठवें स्थान पर छलांग लगाई है. टीम के अब 9 मैचों में 3 जीत और 6 हार के साथ 6 अंक हो गए हैं. वहीं CSK 9 मैचों में 2 जीत और 7 हार के साथ सिर्फ 4 अंकों के साथ सबसे नीचे है.
CSK की हार के बाद भड़के धोनी, लगातार चूक पर इन खिलाड़ियों पर बरसे, केवल इस खिलाड़ी की तारीफ की
MS Dhoni ने रचा इतिहास, 6 रन बनाकर ही अपने नाम दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड
Watch Video: बाज की तरह झप्पटा मारकर पकड़ लिया कैच, काव्या मारन का रिएक्शन देख फैंस हुए गदगद