MI के खिलाफ मैच के बाद फूटा अजिंक्य रहाणे का गुस्सा, इस बात पर फोड़ा हार का ठीकरा

IPL 2025 KKR vs MI: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हराया. अश्वनी कुमार ने डेब्यू मैच में चार विकेट लेकर केकेआर को 116 रन पर समेट दिया और इतिहास रच दिया. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार के लिए सामूहिक बल्लेबाजी विफलता और साझेदारी की कमी को जिम्मेदार ठहराया.

By Anant Narayan Shukla | April 1, 2025 6:45 AM
an image

IPL 2025 KKR vs MI: मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया. MI के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार की बदौलत KKR 17वें ओवर में 116 रन पर आउट हो गई, जिन्होंने IPL डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ केकेआर की हार के बारे में बात की. मैच के बाद की प्रस्तुति में बोलते हुए, रहाणे ने हार के लिए सामूहिक बल्लेबाजी विफलता को जिम्मेदार ठहराया, साझेदारी की कमी और अच्छे बल्लेबाजी विकेट का फायदा उठाने में विफलता पर जोर दिया. Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians.

रहाणे ने माना ​​​कि 180-190 का स्कोर हासिल किया जा सकता था, लेकिन टीम ने शुरुआत में ही बहुत सारे विकेट खो दिए, जिससे उबरना मुश्किल हो गया. उन्होंने कम स्कोर के बावजूद गेंदबाजों के प्रयासों की भी सराहना की. रहाणे ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन समारोह में कहा “सामूहिक बल्लेबाजी विफलता. जैसा कि मैंने टॉस में बताया था, यह एक अच्छी बल्लेबाजी थी. इस विकेट पर 180-190 रन अच्छे होते. इसमें बहुत अच्छा उछाल है. कभी-कभी आपको गति और उछाल का उपयोग करना पड़ता है. हमें इस खेल से बहुत कुछ सीखना है. गेंद से ज्यादा कुछ नहीं कर सके. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. लेकिन बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं बने. हम लगातार विकेट खोते रहे. पावरप्ले में चार विकेट. बोर्ड पर उस कुल को जोड़ना और उसे हासिल करना मुश्किल था. आपको उस साझेदारी की जरूरत होती है. आपको अंत तक टिके रहने के लिए एक बल्लेबाज की जरूरत होती है.” Ajinkya Rahane post match comment.

वहीं मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही जब उनके सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (1) और सुनील नारायण (0) पहले दो ओवर में ही आउट हो गए. पावरप्ले के अंत तक टीम का स्कोर चार विकेट पर 41 रन था. वानखेड़े स्टेडियम की स्विंग और उछाल भरी पिच पर मुंबई के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों की गलतियों का पूरा फायदा उठाया. ट्रेंट बोल्ट ने नारायण को पहले ही ओवर में चलता किया, जबकि दीपक चाहर ने अगले ओवर में डिकॉक को आउट कराया. 

जबकि अश्विनी ने अजिंक्य रहाणे (11), मनीष पांडे (17), रिंकू सिंह (17) और आंद्रे रसेल (5) के विकेट झटके. अंगकृष रघुवंशी (26) ने कुछ आक्रामक शॉट लगाए लेकिन हार्दिक पंड्या की गेंद पर नमन धीर के हाथों कैच थमा बैठे. इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में आए पांडे और रिंकू को अश्विनी ने अपने स्पेल में पवेलियन भेजकर केकेआर की मजबूत स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

मुंबई इंडियंस ने अपने पदार्पण मैच में चार विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार और 41 गेंद में नाबाद 62 रन बनाने वाले रियान रिकेलटन की बेहतरीन पारी के दम पर गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हराया. पंजाब के 23 वर्षीय अश्विनी ने आईपीएल में पहली बार खेलते हुए 24 रन देकर चार विकेट चटकाए और आईपीएल इतिहास में पहले ही मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. मुंबई ने इस सत्र में पहली बार वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए केकेआर को 16.2 ओवर में 116 रन पर समेट दिया, जो इस सत्र में उनका न्यूनतम स्कोर है. 

जवाब में मुंबई से जुड़े दक्षिण अफ्रीका के रिकेलटन ने चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए और 12.5 ओवर में ही टीम को दो विकेट खोकर जीत दिला दी. सूर्यकुमार यादव ने नौ गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि रोहित शर्मा (13) और विल जैक्स (16) आंद्रे रसेल का शिकार बने. इस जीत के साथ मुंबई की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई और उसका नेट रनरेट 0.309 हो गया.

कौन हैं अश्विनी कुमार, डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर अजिक्य रहाणे की निकाल दी हवा

Watch Video: स्वैग हो तो डेविड वॉर्नर जैसा! एक्टिंग में कदम रखते मचा दिया धूम, देखें वीडियो

रोहित शर्मा को पहले कप्तानी से हटाया, आज प्लेइंग इलेवन से बाहर किया, इसके बाद पकड़ाया ये झुनझुना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version