IPL में बिना खेले खिलाड़ियों को मिलते हैं करोड़ों रुपए, जानें कैसे
IPL शुरू होने वाला है और सभी के मन में एक सवाल जरूर उठता होगा कि जो खिलाड़ी पूरे सीजन के दौरान बेंच पर बैठे रहते हैं, उन्हें पूरे सीजन में बैठे रहने के बाद भी फिस मिलती है या वो खाली जेब लेकर घर जाते हैं. तो चलिए जानते हैं पूरे सीजन बेंच पर बैठे रहने वाले खिलाड़ियों का क्या होता है.
By Vaibhaw Vikram | March 20, 2024 4:58 PM
IPL Players get crores of rupees without playing: IPL 2024 का को शुरू होने में कुछ हीं दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल 2024 सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. वहीं पिछले साल दिसंबर में आईपीएल 2024 को लेकर मिनी नीलामी की गई थी. जिसमें कई सारे नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया. वहीं कई पुराने और अनुभव खिलाड़ी दूसरे टीम में शामिल हुए. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि आईपीएल में कुछ नए खिलाड़ी को पूरे सीजन में डेब्यू करने का मौका भी नहीं मिलता है. वहीं कई खिलाड़ी पूरे सीजन बैठे रह जाते हैं. चलिए जानते हैं की वैसे खिलाड़ियों को बेंच पर बैठे रहने पर भी कमाई होती है. क्या ये खिलाड़ी बिना मैच खेले भी लाखों करोड़ों की कमाई कर लेते हैं.
IPL में बिना खेले मिलते हैं करोड़ों रुपए
बाता दें, ये IPL में खिलाड़ियों को मिलने वाली मैच फिस के आधार पर पर होता है. ये देखा जाता है की कौन सा प्लेयर कितने मैचों में खेलेगा. यदि किसी खिलाड़ी को पहले ही पूरे सीजन में खेलने के मैच फिस दे दिया जाता है और वह पूरा सीजन बेंच पर बाथ रह जाता है तो भी उसे इसका कोई फर्क नहीं पड़ता हैं. बस उस खिलाड़ी को करना ये है कि उसे अपनी टीम की ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन करना पड़ता है और लीग के दौरान हमेशा खेलने के लिए उपलब्ध रहना पड़ता है.